जेल में भी छापेमारी...

प्रदेश में हाई अलर्ट को लेकर प्रशासन शहर पर बराबर नजरे गड़ाये हुए है और अनवरत पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारीएवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक अमले के साथ जेल में भी छापेमारी की। इस दौरान जेल अधीक्षक वहां पर मौजूद नहीं मिले और जानकारी होते ही आनन-फानन में जेल पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब डेढ़ घंटे जेल का कोना-कोना खंगाला और इस दौरान जेल में हड़कंप मचा रहा। हालांकि बीड़ी-सिगरेट के अलावा कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। जिला जेल से मिल रही शिकायतों को लेकर जेल पर छापामार कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव दलबल के साथ जेल पर पहुंच। अचानक प्रशासनिक अफसरों को लाव-लश्कर के साथ देखकर जेल में हड़कंप मच गया।बैरकवार बंदियों को बाहर किया गया और हर बैरक की तलाशी ली गई। बंदियों का सामान खंगाला गया। बाद में बंदियों की तलाशी लेकर बैरक में भेजा गया। छापेमारी के दौरान बैरक में बीड़ी सिगरेट आदि बरामद किया गया। इस पर अफसरों ने जेल महकमेंको कड़ी फटकार लगाई है। करीब डेढ़ घंटे तक जिला जेल में कार्यालय से लेकर भंडार, परिसर से लेकर बैरक और मिलाई घर तक की तलाशी चली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने कहा कि जेल अफसरों को बतादिया गया हैकि वे  बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखें और सूचना देते रहें।वहीं निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहा कि अपराधियों की सही जगह जेल है। जो व्यक्ति समाज में अराजकता या वैमनस्य फैलाएगा या अपराध करेगा, उसे जेल जाना ही होगा। कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इससे किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जेल में आपत्तिजनक वस्तुओं का सेवन होता पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई होगी। जेल के किसी अधिकारी-कर्मचारी की इसमें मिलीभगत मिली तो उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमारी का अभियान लगातार जारी रहेगा।