योगी राज में मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सपाइयों का हल्ला बोल

समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अखिलेश यादव के आहृवाहन पर योगी सरकार की नीतियों, प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ पूरे प्रदेश में हल्ला बोल रहे हैं। कानपुर, कन्नौज, इटावा, उन्नाव और बांदा समेत कई जिलों में सपाई सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन सरकार के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। कई स्थानों पर सपाइयों की पुलिस से झड़पें हुई और कुछ स्थानों पर पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज भी किया है। 

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सपाइयों का जुलूस परेड स्थित शिक्षक पार्क पहुंचा। वहां पुलिस ने सपाइयों के हुजूम को रोकने के लिए पहले से ही बैरीकेडिंग कर रखी थी। सपा कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया और पुलिस से भिड़ गए। इस पर पुलिस ने जुलूस को तितर बितर करने के लिए लाठियां चलाईं। इस दौरान जुलूस में टिल्लू जायसवाल आदि सपा नेता शामिल रहे। 
 

 
 
उन्नाव में सपा कार्यकताओं का हल्ला बोल-
 
उन्नाव में सपा कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। उन्नाव सदर तहसील में पूर्व सपा विधायक स्व दीपक कुमार की पत्नी मनीषा दीपक की अगुवाई में सपाइयों ने सदर तहसील में धरना दिया। सफीपुर तहसील में पूर्व मंत्री सुधीर रावत, पुरवा में पूर्व विधायक उदयराज यादव, बांगरमऊ में पूर्व विधायक बदलू खां तथा बीधापुर में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। 

कन्नौज में भी सड़कों पर उतरे सपाई- 
 
कन्नौज में सदर समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल दोहरे और सपा नेताओं के साथ मिलकर योगी सरकार पर हल्ला बोला। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस बाद में सपा विधायक और तकरीबन 60-70 सपा कार्यकर्ताओं को बस में भर कर पुलिस लाइन ले आई। 
इसके अलावा यूपी के कई जिलों से सपाइयों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।