उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी लापता, मंत्री ने एसएसपी को पत्र लिखकर अपहरण की आशंका जताई



उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी और महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वी षणमुगम बीते दो दिन से लापता चल रहे हैं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने देहरादून के एसएसपी को पत्र लिखकर अधिकारी को तलाश करने के आदेश दिए हैं। 

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि वी षणमुगम वर्तमान में उनके विभाग में अपर सचिव एवं निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, जो 20 सितंबर से गायब हैं, और उनका मोबाइल फोन भी बंद चल रहा है। कई बार संपर्क करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

आर्य के अनुसार या तो किसी ने उनका अपहरण कर लिया है या फिर वह खुद ही भूमिगत हो गए हैं। उनका कहना है कि विभाग में मानव संसाधन आपूर्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें घोर अनियमितता एवं धांधली सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए वह स्वयं ही भूमिगत हो गए हों।

उन्होंने पुलिस से आईएएस की तलाश करने को कहा है। मंत्री ने कहा है कि षणमुगम को यह भी अवगत कराया जाए कि विभागीय मंत्री ने उन्हें तलब किया है। इस बीच श्री षणमुगम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
षणमुगम के अपहरण की आशंका भी जताई जा रही है।