कोरोना संक्रमित रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का एम्स में निधन



12 दिन पहले कोविड-19 संक्रमण के शिकार हुए रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का एम्स में निधन हो गया है। वह 65 साल के थे। 
 
सुरेश अगड़ी कर्नाटक के बेलगाम से सांसद थे। 11 सितंबर को उन्होने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। अंगड़ी ने लिखा था, ’’आज मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं। डॉक्टरों से सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोरोना के कोई भी लक्षण आने पर टेस्ट करवाएं।’’
 
रेल राज्य मंत्री के निधन की वजह से कल गुरूवार के दिन दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। 
 
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। 
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की। वे एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे जिनका हर कोई मुरीद था। उनका निधन पीड़ा देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवदेनाएं उनके परिजनों और उनके चाहने वालों के साथ हैं। ओम शांति।’’
 
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं और उनका एम्स में इलाज हुआ था। मोदी सरकार के कई मंत्री कोविड-19 का शिकार हो चुके हैं जिनमें नितिन गड़करी, श्रीपद नायक, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत आदि कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। सुरेश अंगड़ी पहले केंद्रीय मंत्री हैं जिनका कोविड-19 के चलते निधन हुआ है। अभी तक कोरोना महामारी के चलते 6 विधायकों और 3 सांसदों की असामयिक मृत्यु हो चुकी है।