मनचलों और रेपिस्टों को बेइज्जत करेंगें योगी, लगवाएंगे हर चौराहों पर पोस्टर



अपनी सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से परेशान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि बच्चियों और महिलाओं के साथ रेप करने वाले अपराधियों और छेड़खानी करने वालों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएंगें। 
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि दुष्कर्म करने वालों के साथ ही पेशेवर अपराधियों के पोस्टर भी चौराहों पर लगवाए जाएं ताकि समाज उन्हे पहचान कर उनको बेइज्जत कर सके। 
हालांकि यह स्पष्ट नही हो सका है कि योगी के आदेश के दायरे में वही अपराधी आएंगे जिन्हे अदालत ने दोषी करार दिया हो या वो सभी आएंगे जिन पर इस तरह के अपराधों में शामिल होने का आरोप हो। 

मददगार भी बख्शे नही जाएंगे-
योगी ने आदेश दिया है कि महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, छेड़खानी, यौन उत्पीड़न या शोषण करने वाले अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर किए जाएं। ऐसा करने से उनके मददगारों में भी बदनामी का डर पैदा होगा।  

योगी ने दी पुलिस को दी चेतावनी-
मुख्यमंत्री योगी ने छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने में नाकाम होकर सरकार की छीछालेदर करवा रही यूपी पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि महिलाओं के साथ कही भी कोई अपराध होता है तो संबंधित चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे। उन्हे जवाब देना पड़ेगा और उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी। 

महिला पुलिसकर्मी सिखाएंगी सबक-
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों को महिला पुलिसकर्मी ही दंडित करेंगी जिससे इस तरह के अपराध करने वालों में डर का माहौल बनें।