कोरोना के बाद अब किराए की मार, रेलवे वसूलने जा रहा है यूजर्स चार्ज, जानिए कितनी कटेगी आपकी जेब


कोरोना के दौर में वैसे भी काम-धंधे ठप्प पड़े हैं उधर रेलवे और सुविधाएं देने के नाम पर किराया बढ़ाने जा रहा है। रेलवे उन सभी स्टेशनो पर यूजर्स चार्ज वसूलने की तैयारी करने जा रहा है जिन्हे री-डेवलप किया गया है। रेलवे का कहना है यूजर्स चार्ज के रूप में किराया बढ़ाने से उसके पास फंड जमा होगा जिसका उपयोग अन्य स्टेशनों को री-डेवलप करने में किया जाएगा। 

यूजर्स चार्ज के नाम पर कितनी कटेगी आपकी जेब-
रेलवे द्वारा प्रस्तावित यूजर्स चार्ज के नाम पर आम जनता से 10 से लेकर 35 रूपये तक वसूले जा सकते हैं। एसी फर्स्ट क्लास के यात्रियों के लिये यूजर्स चार्ज और भी ज्यादा होगा। 

कहां-कहां वसूला जाएगा यूजर्स चार्ज-
रेलवे के मुताबिक यूजर्स चार्ज उन्ही स्टेशनों पर वसूला जाएगा जिनको दोबारा से डेवलप किया गया है या डेवलप करने की योजना है। भारत में कुल रेलवे स्टेशनों की संख्या 7000 है जिनमें से तकरीबन 1000 इस कैटेगरी में आते हैं। यूजर्स चार्ज वसूलने की व्यवस्था पहले एयरपोर्ट पर होती थी। रेलवे के निजीकरण के सरकारी प्रयासों के बाद यह पहली बार है कि यूजर्स चार्ज वसूलने की व्यवस्था रेलवे स्टेशनों पर भी लागू होने जा रही है। हवाई अड्डो पर वसूले जाने वाले यूजर्स चार्ज की बात करें तो यह शहर दर शहर अलग-अलग दरों से वसूला जाता है। 

यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने का तर्क देकर काटी जाएगी जेब-
यूजर्स चार्ज वसूलने पर रेलवे का कहना है कि ऐसा इसलिये किया जा रहा है ताकि स्टेशनों पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा सके। बताया जा रहा है कि इसके लिए रेलवे ने प्रस्ताव तैयार कर दिया है और इसे कैबिनेट के पास भेजा जाना है।