पाकिस्तान में मौलाना का कत्ल हुआ तो इमरान खान ने बताया भारत का हाथ

पाकिस्तान में एक प्रभावशाली सुन्नी मौलाना की हत्या हो गई है। यह हत्या पाकिस्तान के अशांत शहर कराची में हुई है। सुन्नी समुदाय के प्रभावशाली मौलाना होने के कारण पाकिस्तान में शिया और सुन्नी के टकराव होने की आशंका जताई जा रही है। उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना में भारत का हाथ बताया है। 
बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या-
मारे गए मौलाना का नाम आदिल खान है। वह देवबंदी समुदाय से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता सलीमुल्लाह खान भी जाने माने इस्लामी विद्वान थे। कराची के एक उच्च पुलिस अधिकारी ने बताया कि कराची के शाह फैसल इलाके में मौलाना की कार एक भीड़ भाड़ वाले इलाके में रूकी तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी कार पर जबर्दस्त गोलीबारी की। घटना में मौलाना और उनका ड्राइवर दोनो मारे गए। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल मौलाना को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 
इस घटना के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगया है कि इस घटना में भारतीय खुफिया एजेंसियों का हाथ है। 
पाकिस्तान में शिया और सुन्नियों के बीच फसाद होते रहते हैं और अक्सर दोनो फिरकों के धर्म गुरू कट्टरपंथियों के निशाने पर आ जाते हैं। कराची के आतंक रोधी विभाग के पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह घटना मुल्क में शिया-सुन्नी के बीच दंगे करवाने के मकसद से अंजाम दी गई है।