जियो और जीने दो...

औधोगिकीकरण के लिए विख्यात उत्तर प्रदेश को आज प्रदूषण के लिए भी जाना-जाने लगा है| आज सम्पूर्ण प्रदेश एवं शहर में प्रदूषण की इतनी भयावह समस्या हो गयी है जिसके कारण हम लोग ही नहीं पशु-पक्षियों का जीवन भी खतरे में पड़ गया है|सड़कों पर दौड़ती बसें, ट्रक,कार, मोटर साइकिल के साथ-साथ अन्य वाहन जिनसे निकलता धुआँ हवा में मिल जाता है|ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े हुए पैदल या साइकिल सवार या अन्य लोगों को आपकी गाड़ी से निकलता ये धुआँ कितना नुकसान करता है,ये आप सोच भी नहीं सकते|आज वातावरण में हानिकारक पदार्थों की मौजूदगी के कारण वायु प्रदूषण की समस्या बन गयी है|ये समस्या बड़े पैमाने पर आज मानव स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। तेजी से प्रगतिशील आधुनिक दुनिया में बड़े पैमाने पर होता औधोगिक विकास, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है,वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों में से एक है। प्रदूषित हवा पूरे वातावरण में फैलती है और लोगों के जीवन को प्रभावित करती है।


जब हम सांस लेते है तो हवा में फैले हुए जहरीले सूक्ष्म कण शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे अलग-अलग तरह की खतरनाक बीमारियाँ जैसे-कैंसर, हार्टअटैक , सांस की तकलीफ, खांसी, आंखों की जलन, और स्किन एलर्जी आदि होने का खतरा भी पैदा हो जाता है।रासायनिक पदार्थ सांस लेने के माध्यम से शरीर में प्रवेश करके दिल, फेफड़े, और मस्तिष्क कोशिकाओं में पहुँच कर उन्हें बीमारियों से पीड़ित कर देते है।


यातायात के साधनों में वृद्धि बढ़ रही है चाहे वह इंजन, बसों, विमानों, स्कूटरों आदि की संख्या में वृद्धि के रूप में ही क्यों ना हो। इन वाहनों से निकलने वाला धुआं लगातार वातावरण में मिल रहा है जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है।


आज “जनमानस भड़ास” अपने व्यूवेर्स से यह अपील कर रहा है कि यदि आप ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े है तो प्लीज अपने वाहन को बंद कर दें क्यों की आपकी विलासिता या जल्दबाजी के कारण आपके आस-पास खड़े लोगों को आपके व्हीकल से निकलने वाले धुए से परेशानी होती है |आपको शायद पता नहीं होगा कि आपके व्हीकल से निकलने वाला ये धुवां वहाँ खड़े लोगों के शरीर में 10 सिगरेट जितना धुवां भर देता है,जो किसी न किसी बीमारी का रूप ले लेता है|इसलिए अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते हैं तो उसे कष्ट पहुँचाने का भी आपको अधिकार नहीं हैं|आज पेड़-पौधों की हो रही निरंतर कटाई को रोका जाना चाहिए|इसके लिए हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए और अपने बच्चों को भी इसके महत्व बताने चाहिए|


एक अच्छे नागरिक बनिये

भड़ास अभी बाकी है...