हाथी पर योग करते हुए लुढ़कने वाले बाबा रामदेव को वकीलों ने भेजा नोटिस


हाथी पर बैठ कर योग करते हुए जमीन पर धड़ाम हुए बाबा रामदेव अब एक नई मुसीबत में घिर गए हैं। आगरा के अधिवक्तों ने बाबा रामदेव, एक टीवी चैनल और हाथी रेस्क्यू सेंटर चुरमुरा को नोटिस भेजा है। 

क्यों भेजा नोटिस-
आगरा के अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा, एसपी भारद्वाज, गगन शर्मा, राजवीर सिंह और राखी चौहान ने बाबा रामदेव और उनके इस हाथी योग कार्यक्रम में सहयोगी रहे लोगों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत पशुओं के साथ क्रूरता बरतने का आरोप लगाया है। बाबा को इस नोटिस का जवाब एक सप्ताह के अंदर देना होगा और जवाब संतोषजनक न होने पर अधिवक्तों ने कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही है। 

बाबा ने मथुरा में किया था हाथी योग-
इसी सप्ताह सोमवार को मथुरा के महावन आश्रम में बाबा रामदेव हाथी के ऊपर बैठ कर योग कर रहे थे। इसी बीच हाथी चलने लगा जिससे बाबा का संतुलन बिगड़ गया और वह हाथी से गिर पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने जमकर चुटकियां लीं। कुछ यूजर्स ने बाबा की तुलना देश की गिरती जीडीपी से कर डाली। 
वैसे बाबा रामदेव को इस दौरान कोई चोट नही आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा हाथी की पीठ से गिरने के तुरंत बाद ही धूल झाड़ते हुए उठ खड़े हुए और चलने लगे।