उन्नाव : जानलेवा बना इश्क, कत्ल के 21 महीने बाद मिला प्रेमिका का कंकाल

उन्नाव के अजगैन से इश्क की क्रूरता की बेरहम कहानी सामने आ रही है। यहां पुलिस ने 21 महीने बाद प्रेमिका की कंकाल में तब्दील हो चुकी लाश खेत से बरामद की है। 
 
क्या है पूरा मामला-
घटना उन्नाव जनपद के अजगैन कस्बे में माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। अजगैन कस्बे के झकरी में रहने वाली 25 साल की शालू को पंडित खेड़ा गांव के निवासी सूरज से प्रेम हो गया। शालू अप्रैल 2019 में लापता हो गई। उसकी मां रानी देवी ने सूरज के खिलाफ अपनी बेटी को अगवा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने सूरज की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसको ढ़ूढ़ती हुई पुलिस चंडीगढ़ तक जा पहुंची और खाली हाथ वापस आ गई। इस बीच सूरज ने लखनऊ हाईकोर्ट से 21 महीने का स्टे ले लिया। इस स्टे की अवधि समाप्त होते ही नवाबगंज चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने उसके गांव में छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 
पूंछतांछ में सूरज ने बताया कि शालू उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी और मना करने पर रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। इस पर उसने शालू की हत्या कर दी और शव घर से काफी दूर खेत में दबा दिया। 
पुलिस ने खेत से युवती का कंकाल निकाल कर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा। 
 
बेटी की लाश पर मौजूद लाकेट से परिजनों ने पहचाना-
शालू का शव पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका था। परिजनों ने शव के साथ मिले कपड़ों और गले में पड़े लाकेट से अपनी बेटी की पहचान की। पिता ने कंकाल से लिपटा काला दुपट्टा, बैगनी रंग का कुर्ता, भूरे रंग की लैगी के अलावा मोती की माला में ओम का सोने का लॉकेट देखकर अपनी बेटी के कंकाल को पहचाना। कंकाल के पास से पुलिस ने नवाबगंज कस्बे के एक गारमेंटस व्यापारी के दुकान की नाम की खाली पॉलिथीन भी बरामद की। बरामद सामग्री को पुलिस ने कब्जे में लिया है।