घाटमपुर के मतदाताओं में नही नजर आया उत्साह


उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ  मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इन सात सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाता करेंगे। 

कितने पोलिंग सेंटर और स्टेशनो पर हो रहा है मतदान-
मतदान के लिए 1754 पोलिंग सेंटर और 3655 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं। क्रिटिकल बूथों पर नजर रखने के लिए 371 बूथों की वेबकास्टिंग कराई जा रही है। 

कैसा है मतदान प्रतिशत-
इन उपचुनावों में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत काफी कम रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं के उत्साह में बढ़ोत्तरी देखी गई।  सुबह सात से नौ बजे के बीच में जहां 7.87 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं नौ से 11 बजे के बीच में यह बढ़कर 18.40 हो गया था। दिन में 11 बजे से एक बजे के बीच में मतदान का प्रतिशत 30.41 हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही शहरों में भी धूप निकलने के साथ ही लोगों काफी संख्या में घरों से निकले। छह घंटे में कुल 30.41 प्रतिशत मतदान हो गया है। 11 से एक बजे के बीच में सर्वाधिक 35.70 प्रतिशत मतदान अमरोहा के नौगावां सादात में हो गया है। यहां पर कई गांव में मतदान के विरोध के बाद भी मतदान का प्रतिशत अन्य छह विधानसभा क्षेत्र से लगातार अधिक है। 

कानपुर में मतदान प्रतिशत कम-
कानपुर के घाटमपुर के मतदाताओं में कोई उत्साह नही नजर आया। यहां मतदान प्रतिशत दोपहर 11 बजे तक काफी कम रहा। 1 बजे तक 24.50 प्रतिशत मतदाता ही वोट डालने आए। 
नौगावां, सादात तथा घाटमपुर के अलावा देवरिया की देवरिया सदर सीट पर 31.00, बुलंदशहर की बुलंदशहर सीट पर 28.83, फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर 31.00, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर 33.00 तथा जौनपुर की मल्हनी सीट पर 28.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।