सफाई नहीं तो...कमाई नहीं

अपने आसपास का वातावरण साफ-सुथरा हो तो किसे अच्छा नहीं लगता है हर जगह, हर कोना आस-पास का स्वच्छ और साफ हो ऐसी जगह सबको ही सुकून देती है। इसमें नगर निगम और स्वच्छता कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहता है। वह तो अपनी तरफ से योगदान देते हैं, इसके बावजूद भी कुछ लोग गंदगी और कचरा फ़ैलाने से बाज नहीं आते हैं। वह भी इंसान ही है आखिर कितना साफ करेंगे? इसलिए हम सभी को अपने आस-पास के क्षेत्रको साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी, ताकि हमारे आस–पास का वातावरण भी स्वस्थ बना रहे।

 स्वच्छता नहीं रखेंगे तब

यदि हम केवल हमारे घर को साफ़ रखने के अलावा अपने गली-मोहल्ले में सफाई नहीं रखेंगे तो आवारा जानवर, कीड़े-मकोड़े, मच्छर, मक्खी आदि पनपने लगेगें। जिस तरह अगर हम अपने घर की सफाई में हम लापरवाही बरते तो बर्तन और अन्य सामानों के साथ ये गंदगी हमारे मुंह में जाती हैं, जिससे हमें कई तरह की बीमारियां हो जाती है। अपने घर को साफ़ रख कर और अपने घर का कूड़ा-कचरा अगर हम घर के बाहर या आस-पास फेकने के बाद है रिलैक्स हो जाते है की अब हमारा घर साफ़ है अब कोई प्रॉब्लम नहीं होगी तो आप गलत है, क्यों की आपने अपना घर तो साफ़ रखा है लेकिन अपने घर के बाहर या गली में ही गन्दगी फेक दी है, जो गन्दगी धीरे-धीरे इकठ्ठा होती है। इस गन्दगी से फैलने वाली बिमारियों में बैक्टीरियल इन्फेक्शन, स्वाइन फ्लू, स्किन इन्फेक्शन, लंग्स इन्फेक्शन, वायरल फीवर जैसी जानलेवा बीमारियाँ हो सकती है, साथ ही साथ मलेरिया, कॉलरा, पीलियाजैसी बिमारियों के होने की सम्भावनाये भी बनी ही रहती है। इसलिए अब  हमें हमारे घर की ही नहीं बल्कि घर के बाहर के स्थान की सफाई पर भी नियमित रूप से ध्यान देना है।

स्वच्छता में ऐसे करे योगदान

सफाई रखना इंसान की फितरत होती है जिसके कारण हम अपने घर और ऑफिस को तो साफ़ रखते है लेकिन कोई विरोध या दंड न होने के कारण अपने घर के बाहर ही जूठा और कचरा फेक देते है क्योंकि हम सभी को लगता है कि हमारी  जिम्मेदारी केवल घर के अंदर तक ही सीमित है, इसलिए हम स्वच्छता का फर्ज़ भूल जाते हैं और यह भी भूल जाते हैं कि सड़क, गली-मोहल्ले साफ रखना हमारी ही जिम्मेदारी है । ये सफाई हमें अपने और अपनों के स्वास्थ्य को कुशल बनाये रखने के लिए करनी होगी क्योकि बैक्टीरिया को फैलने के लिए किसी गली मोहल्ले को जानने की ज़रुरत नहीं है। सड़क पर फैली हुई गंदगी से ही बैक्टीरिया हमारे घर कई तरह की बीमारियाँ लेकर आते है। जिनसे ग्रसित होने के बाद हमें अपने और अपनों के इलाज के लिए बहुत रुपये बहाने पड़ते है। हम खुद ही गन्दगी फैलाते हैं ,खुद ही बैक्टीरिया को बुलाते है कि वो आये और हमें बीमार करे फिर हम उस बिमारी के इलाज के लिए अपनी मेहनत की सारी कमाई अपने और अपनों को सही करने में लगा देते है, कभी सोचा हैं है की इस पूरे चक्र के जिम्मेदार हम खुद ही हैं।

 

आज जनमानस भड़ास अपने व्यूवर्स से अपील कर रहा है कि हम स्वच्छता बनाये रखे और जो कर्मचारी और नगरनिगम की गाड़ियां आती है, उनमे अपने घर का कूड़ा-कचरा डालेंऔर अपने घर-गली मोहल्ले-शहर में स्वच्छता बनाये रखकर उन्हें अपना पूरा योगदान प्रदान करेऔर देश के विकास में मदद करे। यदि नगर निगम का कोई कर्मचारी आपके क्षेत्र में सफाई करनेमे लापरवाही करे तो उसका विरोध करें या हमारे हेल्पलाइन नंबर:8737943787/8737953787 पर जानकारी दें।


“हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को  मिलकर आगे बढायें और देश को विकास की ओर अग्रसर करें।” 

भड़ास अभी बाकी है...