हाइवे पर नहीं रिलैक्स, देना होगा बढ़ा हुआ टैक्स

- घूमने के खर्च में जोडऩा पड़ेगा टोल टैक्स का भी दर्द , 4-10 परसेंट की बढ़ोतरी से बढ़ा जेब का बोझ

कानपुर : हम अपनी भागम भाग जिंदगी से कुछ दिनों के लिए छुटकारा पाने के लिए कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे पहले होने वाले खर्चों के बारे में ही सोचते हैं । इसमें भी कहीं अपनी ही गाड़ी से बाहर जाने का मन बना तो सबसे पहले गाड़ी के फ्यूल और फिर अपने डेस्टीनेशन तक लगने वाले टोल टैक्स को भी जोड़ लेते हैं । अगर इस बार भी आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी जेब को एक बार फिर से चेक कर लें, क्योंकि कानपुर से संबद्ध सभी 7 टोल प्लाजा पर आपको बढ़ा हुआ टोल टैक्स ही चुकाना होगा । ये बढ़ा हुआ टोल 4 से 10 परसेंट का एक्स्ट्रा लोड आपकी जेब में डालेगा ।

बारा टोल पर ज्यादा ढीली होगी जेब:

कानपुर सेंटर के तहत आने वाले सभी 7 टोल प्लाजा में सबसे महंगा टोल टैक्स बारा जोड़ पर चुकाना पड़ता है। इस टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला टैक्स राहगीरों को सबसे ज्यादा अखरता है। अभी तक इस टोल पर हल्के चार पहिया वाहनों से एक तरफ से 135 रुपए वसूल किया जाता था। जो बढ़ा कर 140 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह अप डाउन का 200 रुपए लिया जाता था, जो बढ़ा कर 210 रुपए कर दिया गया।

भड़ास अभी बाकी है.....