टाटमिल पुल (झकरकटी), कानपुर रोड के किनारे गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, जिसके कारण राहगीरों का आना- जाना मुश्किल हो गया है, साथ ही साथ गन्दगी के कारण संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा है| ये फोटो हमें “जनमानस भड़ास” मैं भी रिपोर्टर शिव ठाकुर जी ने शेयर की है| इनका कहना है कि सम्बंधित विभाग को इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिये|
दवा मार्केट (बिरहाना रोड), कानपुर सड़क के किनारे गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है, जिससे फैलने वाली दुर्गन्ध से स्थानीय लोगो और राहगीरों को सांस लेने में असुविधा हो रही है| सम्बंधित विभाग को इसे जल्द साफ़ कराना चाहिये| ये फोटो हमें “जनमानस भड़ास” मैं भी रिपोर्टर मोहित कुमार जी ने शेयर की है| इनका कहना है कि गन्दगी के साथ-साथ आवारा जानवरों के बेलगाम होने से राहगीर चुटहिल भी हो जाते है|
ग्वालटोली, कानपुर जाने वाली रोड के किनारे लगी ये स्ट्रीट लाइट्स दिन के उजाले में भी (लाल घेरे में) जल रही है| अनुचित समय से जलने के कारण ही ये समय से पहले खराब हो जाती हैं और राहगीरों को रात में सड़क से गुजरने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है| ये फोटो हमें “जनमानस भड़ास” मैं भी रिपोर्टर मोहित अवस्थी जी ने शेयर की है| इनका कहना है कि सम्बंधित विभाग द्वारा उचित ध्यान नही देने के कारण ऐसा हो रहा है|
सिविल लाइन, कानपुर रोड पर आवारा जानवरों का आतंक है| सड़क के बीचों-बीच इनके टहलने और बैठ जाने के कारण राहगीरों को आने-जाने में सुविधाओं का सामना भी करना पड़ता है| ये फोटो हमें “जनमानस भड़ास” मैं भी रिपोर्टर हिमांशु वर्मा जी ने शेयर की है| इनका कहना है कि सम्बंधित विभाग द्वारा इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जानी चाहिये, अन्यथा कोई दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है|
ग्वालटोली, कानपुर रोड के किनारे लगा ये बिजली का खम्भा टेढ़ा है| ये फोटो हमें “जनमानस भड़ास” मैं भी रिपोर्टर शिव ठाकुर जी ने शेयर की है| इनका कहना है कि हजारों लोग इस रास्ते से आते-जाते है| सम्बंधित विभाग को इसे जल्दी सही करना चाहिये, अन्यथा कोई दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है|