आज कानपुर-महाराजपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर ट्रैक्टर सवार हाइवे स्थित मंदिर पर ले रहे थे प्रसाद,18 से ज्यादा ट्रैक्टर सवार घायल, बह्मदेव मंदिर महराजपुर हाईवे की घटना 2 बच्चे , एक महिला व एक युवक समेत 4 लोगो की मौत, बाकी लोग गंभीर रूप से घायल जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही हैं।आखिर सवाल ये उठता है कि कब ये यमराज के रूप में हाईवे पर दौड़ने वाले ट्रक अपनी बेलगाम रफ्तार को लगाम देंगे।