अर्मापुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त आयुध निर्माणी कानपुर ( ओ एफ सी ) के गन शॉप प्रथम में धमाका हुआ | इस घटना में आधा दर्जन कर्मचारी झुलस गए और घायलो को रीजेंसी हॉस्पिटल भेजा गया | प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एलेक्सगी गन का हो रहा था निरीक्षण, यह हादसा नाईट्रोजन सिलेंडर और बायलर के फटने से हुआ | आयुध निर्माण फैक्ट्री में हुए हादसे में जबलपुर के असिस्टेंट इंजीनियर एमएस राजपूत समेत तीन के मरने की सूचना है । वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं जिनमें क्रमशःअसिस्टेंट इंजीनियर प्रताप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, संदीप केलकर के साथ रामचंद्र गुप्ता, करुणा शंकर, एग्जामिनर एमपी महंतो, आदि शामिल हैं ।