जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस बैठक में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत सेना और खुफ़िया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की ओर जारी बयान के मुताबिक़, ''बैठक में कश्मीर की स्वायत्तता पर भारत सरकार की ओर से एकतरफ़ा और ग़ैरक़ानूनी कार्रवाई किए जाने से पैदा हुई परिस्थिति पर चर्चा की गयी।” वहीं इस बैठक में भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा के हालात पर भी विचार हुआ। इस बैठक में भारत के साथ राजनयिक रिश्ते सीमित करने और द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने का फ़ैसला किया गया है।
इन पर होगा असर
भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार बंद होने के बाद पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर तलवार लटक गई है। पाकिस्तान से आने वाले ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं, जिसकी भारत में खूब डिमांड है। पाकिस्तान की ऐसी कई चीजें हैं, जिसे भारत में खूब पसंद किया जाता है। भारत में इन पाकिस्तानी सामानों की खूब डिमांड है। सीमा-पार से इनका आयात किया जाता है।ये उत्पाद निम्न है-
यही नहीं इस बैठक में तय किया गया कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को कश्मीरियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के रूप में मनाया जाएगा, जबकि भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ये बौखलाहट नहीं तो और क्या है।