73 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें। हमें गर्व है कि हम ऐसे देश कि धरती पर रहते है।जहां हम समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए एकजुट होते है।आज हम बेटियों की कीमत समझकर उनको संरक्षित कर रहे है क्योंकि बेटी है तो कल है और हमारे स्वतंत्र होने के सही मायनें भी है।
(अखिलेश रोहतगी)