देश में आर्थिक मंदी की आहट साफ तौर पर सुनाई दे रही है। कई सेक्टर में कारोबारी वृद्धि दर नीचे जा रही है। टेक्सटाइल सेक्टर ने पिछले दिनों विज्ञापन देकर अपनी बदहाली का रोना रोया था। वहीं अब मंदी की मार बिस्किट कंपनियों पर भी पड़ने वाली है। सूत्र बताते हैं कि जीएसटी के चलते उनका कारोबार ध्वस्त हो रहा है। इससे पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर, फिर इस्पात और अंडरगारमेंट्स उद्योग में मंदी की खबरें आयीं। जिससे हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वहीं देश की सबसे बड़ी बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले भी अब मंदी की मार पड़ने के कारण 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। कंपनी के एक अधिकारी की माने तो मौजूदा आर्थिक स्थिति को लेकर कंपनी 8000-10,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। ग्रामीण क्षेत्र के संकट के कारण फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी तीव्र गतिशीलता वाली उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) की बिक्री पर पिछली कुछ तिमाहियों से काफी असर पड़ा है।
यहीं नहीं एक अन्य बड़ी बिस्किट और डेयरी प्रोडक्ट्स कंपनी ब्रिटानिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी ने पिछले हफ्ते कहा था कि ग्राहक 5 रुपये के बिस्किट पैकेट भी खरीदने से कतरा रहे हैं। वे 5 रुपये के भी उत्पाद खरीदने से पहले सोच में पड़ गए हैं, जिससे वित्तीय समस्या की गंभीरता का आंकलन किया जा सकता है। बेरी के अनुसार कंपनी की ग्रोथ सिर्फ छह प्रतिशत हुई है, लेकिन मार्केट ग्रोथ हमसे भी सुस्त है। बेरी का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्र का संकट इसका प्रमुख कारण है, जिससे बिक्री उत्साहवर्धक नहीं रही है। संकटग्रस्त कृषि क्षेत्र में सुधार से एफएमसीजी उद्योग पर सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।
जीएसटी दर बढ़ने से घटी बिक्री
जिस वक्त जीएसटी लागू नहीं था, उस वक्त 100 रुपये से कम कीमत वाली बिस्किट पर 12 फीसदी टैक्स लगता था। कंपनी को उम्मीद थी कि सस्ते बिस्किट पर जीएसटी की दर 5 फीसदी की जायेगी। वहीं प्रीमियम बिस्किट पर 12 फीसदी जीएसटी रखी जायेगी।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ, सरकार ने जब जीएसटी लागू किया तो सभी प्रकार की बिस्किट पर 18 फीसदी जीएसटी रखा गया। इसके कारण कंपनियों को दाम बढ़ाने पड़े, दाम बढ़ने के कारण बिक्री में कमी आ गयी। पारले प्रमुख मयंक शाह ने बताया कि पारले को भी 5 फीसदी दाम बढ़ाना पड़ा, जिससे सेल्स में गिरावट आयी है।
भड़ास अभी बाकी है...