कानपुर शहर में पहली चित्रित दृश्यो की एकल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यहाँ पर शहर के विख्यात चित्रकारों में चित्रकार मोहित सिंह चर्चा का केन्द्र बने। गुरुकुल कला दीर्घा आजाद नगर मे आयोजित इस प्रदर्शनी मे हर किसी ने मोहित की चित्रकारी का लोहा माना। खास बात है ये है कि ब्रश से हर कोई चित्रकारी कर सकता है,लेकिन मोहित की खास अंदाज चित्रकारी छात्र-छात्राओ सहित कला प्रेमियो को भी आकर्षित कर रही है। क्योंकि मोहित ब्रश नहीं धारदार किनारे वाले औजार से (नाइफ पेंटिंग) कलाकारी करते हैं। प्रदर्शनी का उदघाटन चित्रकार मोहित के पिता कन्हई सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चित्रकार मोहित सिंह ने चाकुओं की नोक पे बनायी पेंटिंग में तैल रंग व ऐक्रेलिक रंग माध्यम में कई दृश्यों, पहाड़ों अलग-अलग मौसमों के दृश्यों को उबारा है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ने चाकुओं से चारो धामों को एक कैनवास पर संजोया है, जो कि प्रशंसनीय है। मोहित बताते है कि चाकू तकनीक का ज्ञान उन्हें अपने कला गुरु प्रो. अभय द्विवेदी जी से प्राप्त किया है। इसमे समय भी अधिक लगता है। इस अवसर पर प्रदर्शनी में उपस्थित रहे एवं वरिष्ठ कलाकारों में कला गुरु प्रो.अभय द्विवेदी,डॉ. ब्रजेश कटियार, डॉ. ह्रदय गुप्ता,डा, कल्पना गुप्ता,डा, नगीना गुप्ता,डा, मधु अस्थाना, अश्विनी कुमार द्विवेदी, इशानी अलाय,नेहा दुआ आदि उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स का उत्साह देखने को मिला