प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 समिट में सिंगल यूज प्लास्टिक का मुद्दा उठाया। इसके अलावा पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों को भी यहां उठाया। इसमें उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा को दोहन, पेड़-पौधे और जीव जंतुओं के संरक्षण की दिशा में भारत के व्यापक प्रयासों का जिक्र किया।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विशेष अनुरोध पर मोदी फ्रांस के समुद्र तटीय शहर बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 समिट में सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार इस्तेमाल में लाई जाने वाली (सिंगल यूज) प्लास्टिक को खत्म करने, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा के दोहन और पेड़-पौधे एवं जीव जंतुओं के संरक्षण की दिशा में भारत के व्यापक प्रयासों का भी जिक्र किया।
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के मुताबिक, ‘वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धताओं को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 बिआरित्ज शिखर सम्मेलन के समर्पित सत्र में शरीक हुए। उन्होंने घटती जैवविविधता, जलवायु परिवर्तन, जल संकट और समुद्री प्रदूषण की समस्या के हल की दिशा में भारत के योगदान का जिक्र भी किया।’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी कई अहम मुद्दों की तरफ देश का ध्यान खींचा था। इसमें प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण का भी जिक्र था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस बार 2 अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाई जाएगी तो वे इस मौके पर पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे। लेकिन देश में तो अब भी विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक के खिलाफ आंदोलन चल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के मुद्दे को उठाने की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। इसके अलावा देश में भी कई लोगों ने पीएम मोदी के इस कदम का समर्थन किया है। वहीं बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी प्रधानमंत्री का समर्थन किया। आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री की बात का समर्थन किया है। अपनी पोस्ट में आमिर ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के मिशन का हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए।यह हम सबका कर्त्तव्य है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' बंद करें।'
क्या होती है सिंगल यूज प्लास्टिक
सिंगल यूज प्लास्टिक या डिस्पोजल प्लास्टिक, जिसका हम फेंकने से पहले सिर्फ एक बार इस्तेमाल करते हैं। प्लास्टिक बैग, स्ट्रॉ, कॉफी स्टिरर, सोडा और पानी की बोतलों में सिंगल यूज प्लास्टिक का ही इस्तेमाल होता हैं। प्लास्टिक फ्री चैलेंज की स्टडी की मानें तो दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष करीब 300 मिलियन टन प्लास्टिक प्रोड्यूस होती है, इसमें से सिर्फ आधी ही डिस्पोजेबल होती है। वहीं दुनियाभर में सिर्फ 10-13 प्रतिशत प्लास्टिक को ही रिसाइकल कर पाते हैं।
भड़ास अभी बाकी है...