आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की साप्ताहिक परेड के बाद आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक दक्षिण एसपी वेस्ट और एसपी ग्रामीण समेत सर्किल के क्षेत्राधिकारी और थानों के प्रभारी निरीक्षकों को बलवा ड्रिल ,टियर गैस की फायरिंग, रबड़ बुलेट की फायरिंग का अभ्यास कराया। साथ ही डायल 100 एवं थानों की गाड़ियों को लगे उपकरणों को चेक भी किया गया। आगामी माह में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम का पर्व लगभग एक ही साथ शुरू हो रहा है, यह करीब 10 दिन तक चलता है। जिसमे दोनों ही पर्वो में भारी संख्या में लोग इकठ्ठा होते है। क्योंकि कानपुर एक अति संवेदनशील शहर में आता है जिसमें विगत वर्षों में कई बारदोनों संप्रदायों के लोग के बीच टकराव हुआ है। हालांकि बीते वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा अत्यंत सतर्कता बरतते हुए सकुशल जुलूस सम्पन्न कराये गए थे। इसी क्रम में इस बार भी अत्यंत सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस लाइन में एसएसपी अनन्त देव ने शहर के सभी पुलिस के अधिकारियों और सीओ एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।