कानपुर: फीलखाना क्षेत्र स्थित माँ वैभव लक्ष्मी मंदिर में खजाना (प्रसाद) लेने के लिए शुक्रवार को भक्तो की भीड़ उमड़ी।
पिछले 17 सालो से इस मंदिर में माँ वैभव लक्ष्मी के प्रसाद रूपी खजाना बांटने का काम किया जा रहा है। "जनमानस भड़ास" अपने व्यूवर्स को बता रहा हैं कि नवरात्रि के 9 दिनों में पड़ने वाले शुक्रवार को ही यहां प्रसाद बांटा जाता है।
खजाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइन लग जाती है। मंदिर में सुबह 8 बजे से खजाना बाँटना शुरू हो जाता है,करीब 2 महीने पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाती है। मंदिर के महन्त अनूप कपूर के मुताबिक यह उत्तर प्रदेश का पहला मंदिर है जहाँ लोग कानपुर शहर से ही नही बल्कि आस पास के जिलों से भी आकर मंदिर से खजाना रूपी प्रसाद ग्रहण करते है ।इस खजाने को तिजोरी या बक्से में रखने से माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है और घर में बरक्कत होती है और लोगो की यह भी आस्था है कि यदि किसी लड़की या लड़के की शादी नही होती है तो वे यहाँ पर आकर अर्जी लगाते है और उनकी यह मनोकामना साल भीतर पूरी भी हो जाती है।
खजाना लेने आये श्रद्धालुओं मे काफी देर लंबी लाइन में लगने के बाद भी उनके उत्साह में कोई कमी नही दिखाई दी और तो और उनका कहना है कि पिछले कई सालों से यहाँ आ रहे है, उनका यह भी मानना है कि इस खजाने से उनके घर मे सुख शांति और धन की वर्षा होती है।