कहते हैं कि बच्चों को बचपन में अगर एक बार किसी भी चीज़ की लत पड़ जाए तो वह आसानी से नही छूटती है| वहीँ सरकार बच्चो के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए कई अभियान चलाकर बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयासरत् भी है और नशा मुक्त अभियान जैसे कई मुहिम छेड़े हुए है| शहर में कुछ बच्चे ऐसे भी है जो नशे में इतने धुत हो चुके हैं कि वह भीख मांगकर नशे का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे है| उन्हें इस बात की चिंता बिल्कुल भी नही है कि उनका भविष्य इस नशे के अंधकार में डूब रहा है| शहर के एक पार्क में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला,जहाँ ये छोटा बच्चा खेलने की उम्र में लोगो से भीख मांगता है| ख़ास बात यह है की ये खाना खाने के लिए नही बल्कि नशा करने के लिए भीख मांगता है और इन्हें रोकने वाला कोई नही है। वहीं जब "जनमानस भड़ास" के रिपोर्टर ने उस बच्चे से बात करने की कोशिश की तो उसने अपना नाम राहुल (काल्पनिक) बताया जो रेल बाजार का रहने वाला है और उसकी उम्र सिर्फ ग्यारह साल है| बच्चे का कहना है कि वह साइकिल मार्केट से 40 रुपये में सुलेशन खरीदता है| जिससे उसे बेतहाशा नशा हो जाता है| बच्चे का कहना है कि उसे यह नशा करने में बहुत अच्छा लगता है जबकि उसे यह पता ही नहीं है कि ये नशा उसके शरीर मे जहर का काम कर रहा है और उसकी उम्र को भी घटा रहा है| हमारा देश एक युवा देश है लेकिन आज इस बच्चे को देख कर अब लगता है कि आने वाली युवा पीढ़ी खतरे में है|शहर में इस तरह के न जाने और कितने बच्चे होंगे जो इस तरह नशे के आदी होंगे,ऐसे में हमे चाहिए कि भविष्य में आने वाले इस संकट को एक मजबूत दीवार बन कर रोके|
"जनमानस भड़ास" अपने व्यूवर्स से यह अपील करता है कि यदि उन्हें इस तरह के बच्चे नशे में या नशा करते हुए दिखाई दे तो उन्हें मना करें या उन्हें ऐसा करने से रोके या हमारे हेल्पलाइन नंबर 8737943787 पर जानकारी दें|
भड़ास अभी बाकी है.....