फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुशखबरी ! शूटिंग के लिए सरकार ने जारी की SOP

कोरोना संक्रमण के कारण देश में लगे लॉकडाउन से बंद पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र जारी किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने यह एसओपी जारी करते हुए बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग करते समय किरदार निभाने वाले लोगों को मास्क लगाने की अनिवार्यता नहीं है। लेकिन इसके अलावा सेट पर मौजूद सभी क्रू मेंम्बर्स को मास्क लगाना ज़रुरी होगा। जावड़ेकर ने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो एसओपी में अतिरिक्त चीज़ों को भी जोड़ सकती है। उन्होंने कहा कि शूटिंग फिर से शुरू होने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

 

एसओपी के बारे में जावडेकर ने कहा, ‘कम से कम संपर्क’ एसओपी में मूलभूत है। ये कम से कम शारीरिक संपर्क और हेयर स्टाइलिस्टों द्वारा पीपीई, प्रॉप्स शेयर करना और दूसरों के बीच मेकअप कलाकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।‘जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया गया है।

 

प्रोडक्शन दोबारा शुरू करने के इस ऐलान का फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है। फिल्मों की शूटिंग के साथ ही थिएटर और सिनेमा हॉल भी बंद किए गए थे। अब जहां एक बार फिर से मॉल खोले गए हैं और फिल्मों के प्रोडक्शन का काम शुरू किया जा रहा है, तो क्या जल्द ही सिनेमाघरों को भी शुरू किया जाएगा, यह देखना अहम होगा।

 

 

 

शूटिंग के दौरान इन गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगाः-

  • शूटिंग के दौरान कपड़े, विग्स, मेकअप आइटम्स की अदला-बदली कम से कम हो।
  • अगर इक्विपटमेंट कई लोग इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए ग्लव्स लगाना जरूरी।
  • मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट पीपीई किट का इस्तेमाल करें।
  • लैपल माइक से बचना चाहिए और इस्तेमाल करें तो किसी से शेयर न करें।
  • आउटडोर शूटिंग के वक्त स्थानीय प्रशासन का सहारा लिया जा सकता है।
  • सेट्स पर विजिटर या ऑडियंस के आने की अनुमति नहीं होगी।
  • शूटिंग के दौरान कम से कम कास्ट और क्रू मेंबर होने चाहिए।