कानपुर। उत्तर प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर एक पत्रकार की हत्या हो गई। पिछले तीन महीने के भीतर यह तीसरी हत्या है। इस घटना पर कानपुर में नाराज़ पत्रकारों ने आज अपनी आईडी और कैमरे रखकर शिक्षक पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित पत्रकारों का कहना है कि पत्रकारों पर बढ़ते हमले बहुत ही दुखद एवं चिंताजनक हैं। दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाए जाए।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की अगुवाई में हुए विरोध प्रदर्शन में कहा गया कि, यदि सरकार की ओर से जल्द कदम नहीं उठाए गये तो पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने जल्द से जल्द पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की। अवनीश अक्ष्यक्ष ने कहा कि ‘हमारे प्रदेश में तीन महीने के भीतर तीन पत्रकार साथियों की हत्या कर दी गई और प्रदेश में ऐसे कई पत्रकार हैं जिनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई जिन्होंने सफेदपोश लोगों की हरकतों को उजागर किया था इसलिए हमारी मांग है जो झूठी एफआईआर है उनकी जांच कराई जाए, जो पत्रकारों की हत्या हुई है उनके परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए और जो पत्रकार असलहे के लाइसेंस के लिए आवेदन करें उन्हें लाइसेंस दिया जाए और प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए।’
इसके साथ ही प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय ने कहा कि हमारी मांग है दिवंगत पत्रकारों के परिवार वालों को 50 लाख मुआवज़ा और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकारों पर कोई भी मुकदमा दर्ज होने से पहले उसकी जांच की जाए बिना जांच के मुकदमा दर्ज ना हो। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि पत्रकारों के साथ पुलिस का रवैया मर्यादित एवं व्यवहारिक हो। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले हमारे पत्रकार साथियों के साथ फज़लगंज में अभद्रता की गई जो कि बहुत दुखद है। इस दौरान कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई, उपाध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ मंत्री मनोज यादव, कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल. इब्ने हसन जैदी, मोहम्मद इरफान, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, रमन गुप्ता, नौशाद खान, शंशाक शुक्ला, प्रभु अमित यादव, अभिनव श्रीवास्तव, आदित्य सिंह लालू, दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
(पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य)