हैप्पी बर्थडे मोदी जी # बेरोजगार दिवस

  • युवाओं का आक्रोश पड़ा पीएम मोदी के बर्थडे पर भारी, मनाया गया बेरोज़गार दिवस

बीते दिन यानी 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सत्तरवां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर एक ओर जहां सोशल मीडया प्लेटफार्म पर लोगों ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी, वहीं दूसरी ओर इस दिन को राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रुप में मनाकर अपना गुस्सा भी निकाला। कोरोना महामारी के दौर में भारत की अर्थव्यवस्था भारी संकट का सामना कर रही है, जिस कारण देश में बेरोज़गारी दर भी बढ़ रही है। साथ कई सेक्टर में लाखों लोगों की नौकरियां भी चली गईं।

 

सेंटर फ़ॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के आँकड़ों के अनुसार छह सितंबर वाले सप्ताह में भारत की शहरी बेरोज़गारी दर 8.32फ़ीसदी के स्तर पर चली गई। लॉकडाउन और आर्थिक सुस्ती की वजह से लाखों लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है और बड़ी संख्या में लोगों का रोज़गार ठप हो गया है। सेंटर फ़ॉर इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आकड़ों के मुताबिक़, लॉकडाउन लगने के एक महीने के बाद से क़रीब 12करोड़ लोग अपने काम से हाथ गंवा चुके हैं। अधिकतर लोग असंगठित और ग्रामीण क्षेत्र से हैं।

 

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और एशियन डेवलपमेंट बैंक की एक अन्य रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है कि 30की उम्र के नीचे के क़रीब चालीस लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी नौकरियाँ महामारी की वजह से गंवाई हैं। 15से 24साल के लोगों पर सबसे अधिक असर पड़ा है। आर्थिक सुस्ती और बेरोज़गारी की ऊंची दर के बीच भारतीय युवा सरकार के प्रति अपनी नाराज़गी लगातार ज़ाहिर कर रहे हैं। इस नाराज़गी का असर भारतीय सोशल मीडिया में, ख़ासकर ट्विटर पर साफ़ देखने को मिल रहा है।

 

 

पिछले कुछ हफ़्तों से भारतीय छात्रों और युवाओं ने सरकार के ख़िलाफ़ अपनी मुहिम सोशल मीडिया पर तेज़ कर दी है। बेरोज़गारी के साथ-साथ छात्र एसएससी जैसी परीक्षाएँ तय समय पर न होने और नौकरियों के लिए तय समय पर नियुक्ति न होने से भी ख़फ़ा हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की मांग है कि जो वैकेंसी निकाली जाए उनकी परीक्षाएं जल्द हों और उनके परिणाम जल्दी आएं। इसके अलावा कई संस्थानों में बेतहाशा फ़ीस वृद्धि से परेशान छात्र भी सरकार से सुनवाई की गुहार लगा रहे हैं।

 

यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मतिथि यानि 17 सिंतबर को युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस घोषित कर दिया। ट्विटर पर एक ओर जहां #HappyBdayNamo, #PrimeMinister  जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे वहीं दूसरी ओर आक्रोशित बेरोज़गारों की ओर से #NationalUnemploymentDay या #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे थे जिसके ज़रिए देश के छात्र एवं युवा बढ़ती बेरोज़गारी और घटते रोज़गार के अवसर पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नज़र आयें।