जय बाजपेयी की अवैध संपत्तियों का खुलासा करने वाले अधिवक्ता ने बताया जान का खतरा



जय बाजपेयी और विकास दुबे की अवैध संपत्तियों और विकास दुबे को संरक्षण देने वाले अफसरों के बारे में हर रोज नए खुलासे कर रहे अधिवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट सौरभ भदौरिया ने अपनी जान को खतरा बताया है। 
 
अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने कहा है कि वह साल 2014 से ही लगातार विकास दुबे और जय बाजपेयी के काले कारनामों के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होने शासन-प्रशासन में बैठै उच्च अधिकारियों और नेताओं के विकास दुबे के साथ गठजोड़ से संबंधित जानकारियां जांच एजेंसियों और प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दी है। अधिवक्ता का कहना है कि उन्हे और उनके परिवार को जान का खतरा है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले एलआईयू की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सौरभ भदौरिया माफिया डॉन और उनके साथियों के निशाने पर हैं और उनकी जान को गंभीर खतरा है। इसके बाद भी उनको शासन के स्तर से कोई सुरक्षा नही दी गई। सौरभ बताते हैं कि प्रशासन किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने से पहले स्थानीय थाने से इस बाबत रिपोर्ट मांगता है। लेकिन स्थानीय नजीराबाद और बजरिया थाने से अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई जिसके चलते सौरभ को सुरक्षा नही मिली। सौरभ का कहना है कि ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि वह लगातार विकास दुबे और जय बाजपेयी को संरक्षण देने वाले आईएएस, आईपीएस से लेकर निचले स्तर तक के अधिकारियों की पोल पट्टी खोलते रहे है। इसके चलते पुलिस विभाग का एक वर्ग उनकी खिलाफत करता है। यही वजह रही कि अधिवक्ता द्वारा अपने जीवन पर खतरे की आशंका जताए जाने के बावजूद उन्हे किसी तरह की कोई सुरक्षा नही दी गई। 

सौरभ भदौरिया ने ईडी को सौंपे दस्तावेज-
 
सौरभ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को तमाम दस्तावेज सौंपे हैं जिनमें विकास दुबे और जय बाजपेयी के खास रहे पुलिसकर्मियों की काली कमाई का ब्योरा है। अधिवक्ता का कहना है कि उन्होने 3 आईपीएस और 11 पुलिसकर्मियों की अकूत संपत्तियों का ब्योरा प्रवर्तन निदेशालय कों सौंप दिया है। इस लिस्ट में शामिल एक पुलिस इंस्पेक्टर की संपत्ति तकरीबन 17 करोड़ के लगभग है। इस इंस्पेक्टर का नाम कन्नौज के तत्कालीन एएसपी के सी गोस्वामी की जांच में भी आया था। इसके अलावा जय बाजपेयी के करीबी रहे दरोगा के पास 3 करोड़ की संपत्ति है। 

जय बाजपेयी की बीवी लगा चुकी हैं अधिवक्ता पर बदनाम करने का आरोप-
 
अधिवक्ता सौरभ भदौरिया जय बाजपेयी, विकास दुबे और उनके गुर्गों की तरह काम करने वाले पुलिसकर्मियों और उनकी काली कमाई के चिठ्ठे खोलते जा रहे हैं। उधर जय की पत्नी श्वेता बाजपेयी ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि अधिवक्ता सौरभ बाजपेयी मीडिया का सहारा लेकर उनके परिवार को बदनाम कर रहे हैं। श्वेता का कहना था कि सौरभ भदौरिया पर पहले से ही कई मुकदमें चल रहे हैं और वह जय बाजपेयी पर 20 लाख रूपये की सुपारी देकर हत्या करवाने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।