महाराष्ट्रः भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत, 25 घायल


महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ध्वस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 लोग घायल बताए जाते हैं। अभी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। 

यह हादसा भिवंडी के धामकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में हुआ। यह इलाका ठाणे नगर निगम के क्षेत्र में आता है। ठाणे नगर निगम के प्रवक्ता ने सोमवार तड़के हुए इस हादसे में अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। 
जमींदोज हुई बिल्डिंग में 21 फ्लैट हैं। सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर अचानक ही पूरी इमारत ढह गई। उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह तड़के ही इलाके में भयानक हाहाकार मच गया। राहत और बचाव कार्यां में लगी एजेंसियों का मानना है कि अभी मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होने कहा, “महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’
एनडीआरएफ के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने ट्वीट किया, ’’ 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। खोज अभियान जारी है। एनडीआरएफ की और टीमें रास्ते में हैं। घटनास्थल पर एक बच्चे को मलबे से निकाल लिया गया है। 
ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अभी यह नही पता है कि इमारत कितनी पुरानी थी और इस बात की भी काई जानकारी नही है कि यह इमारत नगरनिगम की जीर्ण-शीर्ण इमारतों की सूची में थी कि नहीं।