मौत के अस्पतालः लखनऊ के चार निजी अस्पतालों में भर्ती 48 कोरोना संक्रमितों की मौत



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भयावह लापरवाही की खबर सामने आई है। यहां के चार निजी अस्पतालों से 48 कोरोना संक्रमित मरीज रिफर किए गए थे। इन सभी मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद हरकत में आए लखनऊ के जिलाधिकारी ने इन सभी अस्पतालो से स्पष्टीकरण मांगा है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इन चारों निजी अस्पतालों पर सख्त कार्यवाही करने की तैयारी कर ली है।

क्या है पूरा मामला- 
 
कोरोना महामारी के चलते नियम यह है कि अस्पताल में सामान्य बीमारियों के मरीजों की भी कोरोना जांच की जाए। इन चारों निजी अस्पतालों ने अपने यहां मरीजों को भर्ती तो कर लिया लेकिन इनमें से किसी की भी कोरोना जांच नहीं करवाई गई। बाद में इन मरीजों की तबियत बिगड़ी तो मजबूरन कोरोना जांच करवाई गई जिसमें ये सभी मरीज कोरोना संक्रमित निकले। इसके अलावा कई अस्पतालों में ऐसे भी मामले सामने आए जिनमें कोरोना मरीजों को समय से इलाज नही दिया गया या उनको रिफर करने में देरी की गई। इस घनघोर लापरवाही की कीमत 48 लोगों को चुकानी पड़ी जिनकी कोरोना से मौत हो गई। जबकि समय से और सही इलाज मिलने पर इन लोगों की जान बचाई जा सकती थी। 
यह खबर सामने आने के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इन सभी अस्पतालों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। इन निजी अस्पतालों के प्रशासन से भर्ती सभी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने का कारण पूछा गया है। बताया जा रहा है कि इन अस्पतालों पर महामारी कानून के तहत सख्त कार्यवाही होनी तय है।