सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से वह मुंबई के भयखला जेल में बंद हैं। आज उनकी और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन मुंबई हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उनकी जमानत याचिका टल गई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने बारिश के कारण एक दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है जिस कारण उनकी ज़मानत की उम्मीद पर पानी फिर गया।
बारिश बनी केस की सुनवाई में मुसीबत-
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने शहर में गंभीर जलभराव के बाद हाईकोर्ट के लिए आज अवकाश घोषित किया है। आज की सुनवाई कल होगी।
खारिज हो चुकी है रिया की जमानत याचिका-
उधर, मंगलवार को विशेष एनडीपीएस अदालत ने रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विशेष अदालत ने मंगलवार को अभिनेत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि छह अक्टूबर तक बढ़ा दी है। रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज करते हुए विशेष अदालत ने कहा था कि वह उन लोगों को ’सतर्क’ कर सकती है, जिनका नाम उसने एनसीबी के समक्ष दिये बयान में लिया है।
बता दें कि मुंबई में मूसलाधार बारिश का हाल यह है कि इसने न सिर्फ मायानगरी की रफ्तार रोक दी है, बल्कि सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मुंबई में 24 घंटे की मूसलाधार बारिश ने पिछले 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस सीजन में उपनगरीय मुंबई में मंगलवार शाम और बुधवार सुबह लगातार मूसलाधार बारिश हुई और 273.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मुंबई की यह बारिश 26 साल (1994-2020) में 24 घंटे की सितंबर की दूसरी सबसे बड़ी बारिश है और 1974-2020 के दौरान दर्ज की गई 24 घंटे की सितंबर की चौथी सबसे बड़ी बारिश भी है। मंगलवार की बारिश ने एक बार फिर से मुंबईवालों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग जहां-तहां फंसे नजर आ रहे हैं। इसी कारण मुंबई हाईकोर्ट ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है।