बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शनः एनसीबी के समन पर दफ्तर पहुंची डिज़ायनर सिमोन खंबाटा, दीपिका पादुकोण से कल होगी पूछताछ


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आया बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन अब फिल्मी सितारों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। हर रोज़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक के बाद एक नए सुराग मिलते जा रहे हैं। एनसीबी ने मंगलवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इन सभी को अलग-अलग दिन पर एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। आज यानी गुरुवार को एनसीबी ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को बुलाया गया था। 

रकुल प्रीत ने नहीं दिया नोटिस का जवाब-

इस समय सिमोन खंबाटा से पूछताछ चल रही है। वहीं रकुल प्रीत की टीम का कहना है कि उन्हें एनसीबी का कोई भी नोटिस नहीं मिला है। हालांकि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सूत्रों का कहना है कि उसने अब तक किसी भी उपलब्ध संपर्क पर समन का जवाब नहीं दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि रकुल प्रीत सिंह ने और समय मांगा है। 
 
जांच एजेंसी ने 2017 के व्हाट्सऐप चैट  के आधार पर इन अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह चैट टैलेंट एजेंट जया साहा के मोबाइल फोन पर मिला है। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती के फोन में भी चैट मिला है। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को इस आधार पर गिरफ्तार किया था। वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

दीपिका पादुकोण की मैनेजर से हो चुकी है पूंछतांछ-

इससे पहले दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ समय मांगा है और उन्हें शुक्रवार तक पेश होने से छूट दी गई है। एनसीबी सूत्रों ने बताया कि प्रकाश की व्हाट्सऐप बातचीत में एक 'डी' के साथ ड्रग्स (मादक पदार्थों) के बारे में बातचीत शामिल है।
 
बता दें कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच के लिए बिहार सरकार ने जैसे ही सीबीआई जांच की मांग की वैसे ही यह एक राजनीतिक मुद्दा बन गई है। बिहार सरकार की इस मांग की महाराष्ट्र सरकार ने आलोचना की।  मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और सर्वोच्च न्यायालय ने भी सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी। इस केस में  मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और ड्रग्स की एगल पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है।