हाथरस में ऊंची जाति के लोगों ने दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया



योगी के उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। आए दिन दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला हाथरस का है जहां एक 19 वर्षीय दलित युवती से उच्च जाति के दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस युवती को जान से मारने की कोशिश भी की गई। फिलहाल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती किया गया है। 

क्या है मामला-

पीड़िता और उसके परिजनों के मुताबिक आरोपियों की उनके परिवार से पुरानी दुश्मनी है। पीड़िता गत 14 सितंबर को चारा इकठ्ठा करने के लिए गई थी तभी वहां घात लगा कर बैठे चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की। 


घटना का आरोपी पुलिस की हिरासत में-

पुलिस ने पीड़िता के बयान के बाद घटना में शामिल चार आरोपियों में से एक संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के भाई द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट और बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हाथरस के एसपी ने कहा है कि घटना में शामिल एक आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। 

कांग्रेस ने पुलिस द्वारा पीड़िता के परिवार को धमकी दिए जाने का आरोप लगाया-

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है और पीड़िता के परिजनों को धमका रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। संवाददाताओ ंसे बात करते हुए उन्होने कहा कि वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को घटना की विस्तृत रिपोर्ट देंगे।