टैक्स चुका कर ओवरलोड वाहन डाल रहे खतरे में जान

बांदा, कबरई ओर हमीरपुर की ओर से टैक्स चुका कर धड़ल्ले से निकल रहे ओवरलोड वाहन, टैक्स चुकाने के बाद जिम्मेदारों के भी बंधे हाथ

कानपुर: ओवरलोडिंग रोकने के लिए एनएचएआई और आरटीओ की और से किए गए सारे प्रयास विफल रहे हैं | ओवरलोडिंग रोकने के लिए एनएचएआई ने 10 गुना रोड टैक्स के रूप में जो हथियार तैयार किया था, वही हथियार अब ओवरलोडिंग करने वालों के लिए सुविधा बन गया है | यानी, इस टैक्स के डर से ड्राइवरों ने ओवरलोड लाना बंद नहीं किया, बल्कि टैक्स चुका कर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग जारी कर रखी है |

जिम्मेदारों के बंध गए हाथ :

बांदा, कबरई व हमीरपुर की ओर से मौरंग, गिट्टी लेकर आने वाले ओवरलोड वाहन सड़कों की हालत बिगाडऩे में अहम भूमिका निभाते हैं | इन वाहनों को रोकने के लिए आरटीओ और एनएचएआई ने कई प्रयास किए | लेकिन हर प्रयास को ओवरलोडिंग करने वालों ने ठेंगा दिखा दिया | ओवरलोड वाहन इस रूट पर स्थित अलियापुर टोल प्लाजा से गुजरते हैं और बदले में 10 गुना टोल चुका कर निकल जाते हैं | टैक्स चुकाने के बाद एनएचएआई के भी हाथ बंध जाते हैं और ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से राहगीरों के लिए काल बन रहे हैं |

अधूरी कार्रवाई बन रही कारण :

एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी के अनुसार ओवरलोड वाहन टोल से गुजरने पर उससे 10 गुना टोल वसूल किया जाता है | नियमानुसार टोल पर ही ओवरलोड वाहन को रोक कर उसके ओवरलोड माल को टोल प्लाजा के पास बने अनलोडिंग यार्ड पर उतरवाया जाना चाहिए | जबकि, सिर्फ टोल वसूल कर वाहनों को जाने दिया जाता है |

ओवरलोड वाहन बने हादसों की वजह :

- मार्च 2018 को बहन के साथ साढ़ से लौट रहे भाई को ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक टक्कर मार दी | युवक की मौत हो गई थी |
- मई 2018 को मौरंग लदे ट्रैक्टर ट्राली ने टूरिस्ट बस में टक्कर मारी, 5 गंभीर रूप से घायल हो गए थे |
- जून 2018 को नौबस्ता हाइवे पर ओवरलोड ट्रक की टक्कर से पिता की मौत व बेटा घायल हो गया |
- जून 2018 में ही ओवरलोड ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी |
- अप्रैल 2017 में ओवरलोड वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गए थे और उनके मासूम ब'चे की मौत हो गई थी |
- अक्टूबर 2017 में इसी रूट पर ओवरलोड ट्रक सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया | घटना में खलासी की मौत हो गई थी |
नोट- हमीरपुर से लेकर नौबस्ता के बीच आए दिन छोटे बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं | इनमें से अधिकांश में ओवरलोड वाहन ही बनते हैं कारण |

हमारे पास ओवरलोड वाहनों से सिर्फ टैक्स वसूल करने के अधिकार हैं | ओवरलोडिंग पर दंड स्वरूप 10 गुना तक टैक्स वसूल किया जाता है, इसके बाद भी ओवरलोड करने वाले नहीं मानते हैं | इसके लिए आरटीओ और पुलिस डिपार्टमेंट को भी सजग होना पड़ेगा |
- पुरुषोत्तम लाल चौधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

भड़ास अभी बाकी है.....