आज हमारे शहर में नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में वाहनों से फर्राटा भरने का जुनून हादसों की बड़ी वजह बनता जा रहा है। ड्रिंक एंड ड्राइव का बढ़ता क्रेज कभी खुद के लिए तो कभी दूसरे वाहन सवारों के लिए काल बन रहा है। शहर में हिंट एंड रन के कई केस दिल दहला चुके हैं। इनमें से अधिकांश मामलों में हादसों की वजह एल्कोहल बना है। खासकर घने इलाकों में तो नशे में धुत होकर कार बेकाबू होने से हादसे की घटनाएं तो आम हो चुकी हैं। डीसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्षो में ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण हुए हादसों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन आए दिन होने वाले हादसों के बाद भी इस शौक को पूरी तरह से अब तक खत्म नहीं किया जा सका है।
पिछले 6 महीनों में हुए हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के लिए ड्रिंक एंड ड्राइव की आदत काल बन गई। पिछले साल के हादसों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 153 मौतों में एल्कोहल वजह निकली थी। आकंड़ों से साफ है कि एक चौथाई हादसे शराब की वजह से ही हो रहें है|करीब साल भर पहले बिरहाना रोड पर तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी,जांच में यह बात सामने आई थी कि ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते हादसा हुआ था।
शराब का नशा एक हद के बाद सोचने समझने की क्षमता को खत्म कर देता है। शुरुआत में शालीन सा दिखने वाला व्यक्ति नशे में असभ्य और किसी के लिए भी नुकसानदायक बन सकता है।ड्रिंक एंड ड्राइव के अधिकांश मामलों में यही हुआ कि अधिक नशे में होने के बाद कार चलाने वाले को अपने ऊपर ओवर कांफीडेंस हो गया और कार की रफ्तार अनियंत्रित होते ही हादसा हो गया। कई बार इसी नशे के चलते बाइक सवार रात में बड़े वाहनों को बिना सोचे समझे ओवरटेक करने में अपनी जान गंवा चुके हैं। हाइवे, बाईपास और जीटी रोड पर होने वाले कई हादसों में वाहन सवारों की मौत के बाद शव के पोस्टमार्टम में एल्कोहल की पुष्टी हो चुकी है।ट्रैफिक विभाग ज्यादा हादसे होने के बाद अक्सर चेकिंग अभियान चलाकर ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच करता है।ऐसे ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया जाता है, जो बाद में जुर्माना देकर वापस ले जाते हैं।
आज “जनमानस भड़ास” अपने व्यूवर्स से अपील करता है कि कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं, क्योंकि आपके घर पर भी कोई आपका इंतजार कर रहा है|हो सकता है कि ये आदत आपके लिए बस शौक हो लेकिन आपके इस शौक का खामियाजा किसी और परिवार को भुगतना पड़े|