एक तरफ हाथरस गैंगरेप का शिकार होकर जान गंवाने वाली बेटी के समर्थन में देश-विदेश में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं उधर सत्तारूढ़ भाजपा के कई नेता बेशर्मी की हदें पार करते हुए बलात्कारियों के समर्थन में ऊटपटांग तर्क दे रहे हैं।
ऐसे ही एक नेता हैं बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह। इन विधायक जी का कहना है कि आजकल की लड़कियां संस्कारी नही हैं इसलिए उनके साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं।
योगी के रामराज्य पर विधायक जी का जवाब-
सुरेंद्र सिंह से एक संवाददाता ने पूछा कि कहा जाता है कि यूपी में रामराज्य है फिर बलात्कार की घटनाएं क्यों हो रही हैं। इस पर विधायक जी का जवाब था- पत्रकार जी, आप सिर्फ पत्रकार हो, मैं विधायक के साथ शिक्षक भी हूं, बलात्कार की घटनाएं तभी रूकेंगे जब माता-पिता अपनी बेटियों को संस्कार देंगे।
सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं लोग-
इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स विधायक सुरेंद्र सिंह की निंदा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन पर कार्यवाही किए जाने की मांग हो रही है।
राहुल गांधी को विदेशी और दोहरे चरित्र वाले आदमीः विधायक सुरेंद्र सिंह
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोहरा चरित्र जीने वाला विदेशी भी बता डाला। विधायक जी ने कहा कि राहुल गांधी को किसी राष्ट्रवादी से ट्यूशन पढ़ना चाहिए जिससे वह राष्ट्रवाद की परिभाषा समझ सकेंगे। उन्होने आरोप लगाया कि हाथरस दौरे के समय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुस्कुरा रहे थे लेकिन पीड़िता के घर पहुंचते ही वे दोनों आंसू बहाने लगे।
सुरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि लड़कियों के संस्कारी न होने के अपने बयान पर वे कायम हैं।