एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद उठी मांग, ‘रिया को रिहा करो’


सुशांत सिंह राजपूत मामले में एम्स के डॉक्टर्स यह स्पष्ट कर चुके हैं कि अभिनेता ने खुद सुसाइड किया था यह मर्डर नहीं है। इसके बाद अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड के समर्थन में उतर आई हैं। उन्होंने ट्वीट कर रिया को रिहा किए जाने की मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भी रिया की रिहाई की मांग की थी। कांग्रेस नेता की बात के समर्थन में स्वरा ने एक ट्वीट में लिखा- "वेल डन सर!" और हैशटैग के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा- "रिलीज रिया चक्रवर्ती"। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

रिया चक्रवर्ती बेकसूर : कांग्रेस 
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा- ''हम सभी सुशांत जी की मृत्यु से दुखी हैं लेकिन एक महिला को आरोपी के रूप में फंसा कर उन्हें (सुशांत को) सम्मानित नहीं किया जा सकता। मैंने पहले ही कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक बेकसूर महिला है, उन्हें और अधिक प्रताड़ित किए बगैर रिहा किया जाना चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है।''

मीडिया ट्रायल की शिकार हुई रिया : स्वरा भास्कर 
हाल ही में द वीक में प्रकाशित एक कॉलम में, स्वरा ने लिखा था कि नेपोटिज्म की शुरुआती बहस के बाद, सुशांत के पिता द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद ध्यान रिया की ओर कर दिया गया। स्वरा ने लिखा- "यह एक चौंकाने वाले बदनामी कैपेंन और हिस्टेरिकल मीडिया ट्रायल के कारण हुआ जिसने व्यावहारिक रूप से रिया को हत्या का दोषी बता दिया। बिना किसी सबूत और तथ्यों के आधार पर, जो अब झूठ साबित हो रहा है।"
बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, "अब जबकि एम्स की रिपोर्ट में हत्या की आशंका को खारिज कर दिया गया है। तो रिया को रिहा कर दिया जाना चाहिए। जिन भी लोगों ने उन पर आरोप लगाया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन पर हत्या का आरोप और 15 करोड़ रुपये चुराने यह दोनों बातें गलत साबित हुईं।"
बता दें कि जून महीने में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआत में तो मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड माना था लेकिन परिवार वालों की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इसके अलावा एनसीबी और ईडी भी इस केस की जांच में लगी थी। एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने पर अभिनेत्री को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिय गया था। तब से वह मुंबई की भयखला जेल में बंद हैं।