कानपुर के बर्रा स्थित सोना मेंशन में नर्स के साथ हुए कथित बलात्कार के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह होटल एक भाजपा नेता का बताया जाता है जो संगठन में काफी ऊंचे पद पर हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दरोगा की बेटी भी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
क्या है घटना-
घटना मंगलावर 6 अक्टूबर की है। शहर के थाना कल्याणपुर में रहने वाली एक युवती दिल्ली के एक अस्पताल में नर्स है। उसके पड़ोस में ही रहने वाली दरोगा की लड़की ने उसे अपने भाई की बर्थडे पार्टी में बुलाया। यह पार्टी सचान गेस्ट हाउस स्थित सोना मेंशन में हुई।
आरोप है कि यहां थाना कल्याणपुर के केशवपुरम निवासी अभिषेक दुबे, केशव नगर थाना नौबस्ता निवासी आशीष और उसके एक मित्र ने युवती को नशीला पदार्थ बीयर में मिला कर पिलाया और उससे दुष्कर्म किया।
पुलिस कर रही घटना की जांच-
पीड़िता ने थाने में अपने साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस की फारेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए थे।
क्या दरोगा की बेटी को बचा रही है पुलिस-
इस मामले में पुलिस ने दरोगा की बेटी के खिलाफ रिपोर्ट नही दर्ज की है। हालांकि बाकी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इस लड़की का पिता जनपद उरई में दरोगा के पद पर तैनात है। आरोप है कि विभाग से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस दरोगा की बेटी को बचाने की कोशिश कर रही है। जबकि पीड़िता को बर्थ डे पार्टी में ले जाने वाली यही लड़की थी।
क्या कह रही है पुलिस-
बर्रा के थाना प्रभारी हरमीत सिंह का कहना है कि पुलिस पहले पीड़िता का बयान लेगी उसके बाद दरोगा की बेटी की भूमिका की जांच की जाएगी। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिए हैं।