भारत के बाद अब चीन के जिगरी दोस्त पाकिस्तान ने भी शार्ट वीडियो एप टिकटॉक पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने टिकटॉक के कंटेंट में अश्लीलता होने की शिकायत कंपनी से की थी लेकिन कंपनी ने उसकी बात नही मानी जिसके बाद टिकटॉक को बैन कर दिया गया।
इमरान खान भी लगाना चाहते थे बैन-
कुछ दिनो पहले पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस एप को बैन करना चाहते हैं। हालांकि बाकी देशो की तरह इमरान खान की चिंता डेटा स्कि्ूयरिटी नही बल्कि टिकटॉक द्वारा अश्लील कंटेंट का परोसा जाना था।
इमरान खान ने कहा था, , ’’दुनिया का इतिहास आपको बताता है कि समाज में जब अश्लीलता बढ़ती है तो दो चीजें होती हैं- महिलाओं को खिलाफ अपराध में वृद्धि होती है और परिवार टूटते हैं।’’
हाल ही में इमरान ने पाकिस्तान की टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को आदेश दिया था कि पाकिस्तान में इंटरनेट को अश्लीलता से मुक्त किया जाए। इसके बाद पीटीए ने पांच डेटिंग एप्स को बैन कर दिया। इन एप्स पर समलैंगिकता और अश्लीलता फैलाने का आरोप था।
भारत और अमेरिका में बैन हो चुका है टिकटॉक-
जून के महीने में गलवान घाटी में चीन के साथ सैन्य झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद भारत सरकार ने 100 से ज्यादा चाइनीज एप्स पर बैन लगा दिया था जिसमें टिकटॉक भी शामिल है। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर कर चुके हैं जिसके चलते अमेरिका में भी यह एप बैन हो चुका है।