मंजिले उन्ही को मिलती है..

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है|जिसमे 10वी में 80.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 12वीं में 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है |कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन में पढ़ने वाले 10 वीं के छात्र गौतम रघुवंशी ने यूपी में टॉप किया है|गौतम के यूपी टॉप करने पर उसके साथी छात्रों ने इस पल को सेलिब्रेट किया|गौतम ने बताया की उसे 97.17 परसेंट मार्क्स मिले है,जिससे बहुत ख़ुशी हो रही है|गौतम ने अपने परिजनों और गुरुजनो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की मेरी मेहनत और सबके आशीर्वाद की वजह से उसे कामयाबी मिली है|नक़ल विहीन परीक्षा होने के सवाल पर गौतम ने कहा की सख्ती होने की वजह से काफी बच्चो ने परीक्षा छोड़ दी थी,लेकिन जो सख्ती की गयी वो ठीक भी थी| गौतम का कहना है की वो आगे आईआईटी की तैयारी करके इंजीनियर बनना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है| वहीं गौतम की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता और गुरुजन काफी खुश है|उन सभी का भी यही कहना है कि गौतम ने अपनी मेहनत से यह सफलता हासिल की है|


प्रियांशू गुप्ता अपने परिवार के साथ


वहीं आज ओम्कारेश्वर सरस्वती स्कूल का पूरी तरह डंका बज रहा है|जहां टॉपर गौतम के अलावा इसी स्कूल के तीन और छात्र अनुराग सिंह, प्रियांशू गुप्ता और हर्ष खत्री ने भी यूपी बोर्ड परिणाम में 8वीं, 9वीं और 10वीं रैंक हासिल की है|जिसमें अनुराग को 94.67 प्रतिशत , प्रियांशू को 94.50 प्रतिशत और हर्ष को 94.33 प्रतिशत अंक मिले हैं|

गौतम रघुवंशी अपने परिवार के साथ


यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने यूपी में टॉप किया। वहीं शहर के कई और होनहारों ने प्रदेश में शहर का नाम रौशन किया। जिनमें से एक हैं- प्रियांशू गुप्ता|जिसे प्रदेश में नौवां स्थान हासिल हुआ है।प्रियांशू के लिए सफलता पाना इतना आसान नहीं था,क्योकि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है|कई बार फीस भरने तक के पैसे नहीं होते थे तो किसी तरह इंतजाम कर के फीस भरी जाती थी|प्रियांशु के पिता जगदीश गुप्ता एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है |प्रियांशु एयर फाॅर्स में जाना चाहता है|पायलट बनना उसका सपना है जिसे वह पूरा करना चाहता है|

आज प्रियांशु उन सभी स्टूडेंट्स के लिए मिसाल बन गया है जिन्हें लगता है की अच्छे संसाधन एवं सुविधाओ के बिना पढ़ना संभव नहीं है|”जनमानस भड़ास” बस इतना कहना चाहता है कि.

|मंजिले उन्ही को मिलती है|
||जिनके सपनो में जान होती है||
|पंखो से कुछ नहीं होता|
||हौसलों से उड़ान होती है||