हाथरस गैंग रेप के जख्म अभी सूखे भी नहीं थे कि उत्तर प्रदेश से दिल को दहला देने वाली गैंग रेप की एक और घटना सामने आ रही है। झांसी के एक पॉलीटेक्निक कॉलेज में कैंपस के अंदर एक दर्जन छात्रों ने एक 17 वर्षीय लड़की के साथ गैंग रेप किया है। यह घटना उस समय हुई जब कैंपस में पीसीएस की परीक्षा चल रही थी और कैंपस में पुलिस मौजूद थी। केवल इतना ही नही बल्कि इन छात्रों ने उस लड़की को बुरी तरह पीटा और उसके वीडियो भी बनाए।
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरी घटना-
पीड़िता अपने एक दोस्त से मिलने के लिए कैंपस में गई थी। तभी एक दर्जन छात्र वहां आ धमके और पीड़िता और उसके दोस्त को कैंपस के अंदर ले गए। वहां पीड़िता और उसके दोस्त को जमकर पीटा और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच छात्रों ने उसका वीडियो भी बनाया।
लड़की का रोना सुन कर पहुंची पुलिस-
उसी समय वहां से गुजर रहे कुछ पुलिस कर्मियों ने लड़की के रोने की आवाज सुनी तो वहां पहुंचे और पीड़िता को पुलिस स्टेशन ले गए। वहां पीड़िता ने पूरी घटना का विवरण दिया। इसके बाद पुलिस ने कैंपस में छापा मार कर आरोपी छात्रों में से दो को हिरासत में ले लिया। इन छात्रों का नाम भरत और रोहित सैनी बताया जा रहा है। पीड़िता ने इन आरोपी छात्रों की पहचान कर ली है।
पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आरोपी पॉलीटेक्निक दूसरे वर्ष के छात्र हैं।
कैंपस में नही था सुरक्षा गार्ड-
जब यह घटना हुई तो कैंपस में तैनात सुरक्षा गार्ड मौके पर नहीं था। इस कॉलेज में केवल एक ही सुरक्षा गार्ड तैनात है। बताया जा रहा है कि कैंपस में पीसीएस परीक्षा होने की वजह से वह कहीं और व्यस्त था।
पीड़िता को मेडिकल जांच करवाने के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना में शामिल बाकी छात्रों की तलाश कर रही है।