हैदराबाद। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हो रही लगातार बारिश के कारण कई हिस्से डूब चुके हैं और भारी तबाही की आशंका बनी हुई है। अब तक 11 लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। जलभराव के कारण बहुत से लोग घरों को छोड़ शेल्टर होम या किसी स्कूल कॉलेज में पनाह लेने को मजबूर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज़ में कहीं पानी में कार बहती दिख रही तो कहीं कमर से अधिक पानी में लोग डूबे नज़र आ रहे हैं। तेलंगाना में तो कई जगह आपदा राहत फोर्स और फायर सर्विस की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, पिछले दो दिनों में यहां भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि निजी बाउंड्री वॉल गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मैंने शाहाबाद में फंसे बस यात्रियों को लिफ्ट दी और अब मैं तालाबकट्टा और यसरब नगर की ओर जा रहा हूं।
उस्मानिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इस भारी बारिश की वजह से 14 और 15 अक्टूबर को निर्धारित उस्मानिया विश्वविद्यालय की होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 16 अक्टूबर से परीक्षाएं समय सारिणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी। स्थगित परीक्षाओं की अनुसूची शीघ्र ही सूचित की जाएगी।
हैदराबाद समेत तेलंगाना के अन्य इलाकों में हुई बारिश के बाद भारी तबाही से निपटने के लिए राहत और बचाव का काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रशासन को राज्य में भारी बारिश की वजह से अलर्ट रहने को कहा है। हैदराबाद और कई अन्य इलाकों में पिछले 24 घंटे में 20 सेमी बारिश दर्ज की गई।