बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र स्थित गाँव दुर्जनपुर गांव में एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में जय प्रकाश पाल की हत्या करने वाले धीरेंद्र सिंह के पक्ष में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह खुल कर सामने आ गए हैं। बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने डंके का कहना है कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि धीरेंद्र प्रताप सिंह मेरा सहयोगी और राइट हैंड है। विधायक ने कहा, ‘‘मै झूठ नहीं बोलता हूँ, धीरेंद्र सिंह बीजेपी का सहयोगी है। अगर किसी के परिजन को कोई मार देगा तो क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, यही इस मामले में भी हुआ।‘‘
हालांकि भाजपा ने आरोपी से बनाई दूरी-
हालांकि भारतीय जनता पार्टी के बलिया जिले के अध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ डब्बू के संगठन से जुड़े होने से इंकार किया है।
हालांकि इससे पहले एक न्यूज एजेंसी ने विधायक सुरेंद्र सिंह के हवाले से बताया था कि आरोपी धीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है। यह भी बताया जा रहा है कि हत्यारोपी सेना से रिटायर हुआ है।
हमलावर हुआ विपक्ष-
इस घटना के बाद से ही प्रदेश में विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सत्ताधारी बीजेपी के एक नेता ने एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम एक युवक की हत्या कर दी। उसके फरार हो जाने से कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है। अखिलेश ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।
कांग्रेस ने भी इस घटना को शर्मसार करने वाली बताते हुए योगी सरकार को खून से लथपथ बताया है। पार्टी के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी बस कार्यवाही का दिखावा करते हैं। क्या वह अपनी पार्टी के नेताओं को सलाखों के पीछे भेजने की हिम्मत दिखा पाएंगे। उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यवाही की-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी सुरेश चंद्र पाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह और मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने और घटना के दोषियों के खिलाफ ’कठोरतम’ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होने अधिकारियों की भूमिका की जांच करवाने और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
पुलिस ने मृतक जय प्रकाश के भाई चंद्रमा की तहरीर पर चार नामजद और बीस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।