मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार बड़े-बड़े दावे करते जा रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के लोग ही इन दावों की हवा निकालने में सबसे आगे हैं।
ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आ रहा है जहां एक भाजपा नेता की कार में कक्षा 11 में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस गाड़ी में भाजपा का स्टिकर भी लगा हुआ है और आरोपी भाजपा की गौर रक्षा समिति का सदस्य बताया जाता है। कार के पीछे नगर अध्यक्ष भाजपा गौर रक्षा समिति लिखा हुआ है। पीड़ित छात्रा कराटे की खिलाड़ी भी है।
क्या है पूरा मामला-
घटना 16 अक्टूबर की है। आरोप है कि कक्षा 11 की छात्रा अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में कथित भाजपा नेता और आरोपी ने उसे बहला फुसला कर ट्यूशन के लिए छोड़ने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया और कार को एक सुनसान जगह पर ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
इस पाशविक घटना के बाद छात्रा की हालत गंभीर हो गई तो आरोपी उसे स्थानीय केएमसी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार-
पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता पुलकित सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। वह शहर के रेलवे रोड स्थित प्रेमपुरी का रहने वाला है।
खून से सनी मिली कार की सीटें-
पुलिस की टीम ने जब कार की जांच की तो उसे कार की सीटें खून से सनी मिली। छात्रा जब घर पहुंची तो उसके खून से सने कपड़े उसके साथ हुई पाशविकता को बयान कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।