आखिर क्या कारण है? जो एडल्ट्स ही नहीं टीनएजेर्स भी नशे के आदी होते जा रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि रोजमर्रा की जिंदगी में बढता तनाव इन्हें नशे का आदी बना रहा है?या फिर ये शौक में नशा कर रहे हैं?
जनमानस भड़ास आज बात कर रहा है नशे की लत की, जो आज के समय में एक चिंता का विषय बन गया है| ध्यान देने वाली बात ये है कि आज एडल्ट्स ही नहीं टीनएजेर्स भी इस मायाजाल में फँस चुके है| स्टेटस सिम्बल की कतार में अपने आपको बनाये रखने के चक्कर में एडल्ट्स ही नहीं टीनएजेर्स का भी मानसिक तनाव बढ़ रहा है, जिनसे बचने के लिए इन्हें नशे का सेवन ही आसान व एकमात्र उपाय नजर आता है। जबकि हकीकत तो ये है कि नशा किसी समस्या का हल नहीं है।
हैरान करने वाली बात ये है कि बेरोजगारी में भी अपने आप को तनाव से मुक्त रखने के लिए ये नशे का सहारा ले रहे है,जो किसी वारदात को अंजाम देने का कारण बन जाती है|
वारदातों के आंकड़े (वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार):महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार 49972, चेन स्नैचिंग 7824 , मर्डर 4784, लूटपाट 1572, फिरौती 1842, बाल दुष्कर्म 7110 | गौरतलब है कि महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार (बलात्कार,छेड़छाड़,फब्तियां कसना), चेन की लूट या किसी आपसी विवाद या हँसी मजाक में मर्डर कर देना, लूटपाट की घटना को अंजाम देना या फिर बाल दुष्कर्म की घटना आदि में अधिकतर कारण नशे की लत को ही माना गया है|
एडल्ट्स और टीनएजेर्स में नशे की आदत के बढ़ने का मुख्य कारण हैं- इसका आसानी से मिल जाना|आज जिस तरह अनेक रूपों में नशा परोसा जा रहा है,वही इसको बढ़ावा देने का काम कर रहा है|यदि हमें कोई चीज़ आसानी से उपलब्ध जो जाए और उसे बार-बार लेने से कभी न कभी उसकी आदत पड़ ही जाती है| उसी तरह बार-बार नशा करने से वह एक दिन हमारी आदत में शुमार हो जाता है|
“जनमानस भड़ास अपने व्यूवेर्स से अपील करता है कि अपनी व्यस्तता के साथ ही साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखे|अपने तनाव को दूर करने के लिए किसी नशे का सहारा न लें, क्योंकि थोड़े समय तो ये आपको अच्छा लगेगा लेकिन बाद में इसके कारण आपका पूरा परिवार परेशान हो जायेगा और इससे अगर आपको कोई गंभीर बीमारी हो गयी और आप अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है,तो घबराने कि कोई बात नहीं क्योंकि आपका परिवार अपनी जोड़ी हुई पूँजी को बेचकर आपका इलाज कराएगा,क्योंकि परिवार के लिए आप अनमोल है-आपकी संपत्ति नहीं|”
|अब फैसला आपका है|
| नशा नहीं है किसी समस्या का हल |
|| ये आपको बर्बाद कर देगा किसी भी पल ||
"आगे हम आपको बतायेंगे कि अगर आपने नशा करना नहीं छोड़ा तो..."
भड़ास अभी बाकी है...