अगर आपके घर-परिवार में कोई शादी समारोह है तो जरा अलर्ट हो जाइए शहर में एक बार फिर से शादी कार्यक्रम घुसकर लड़का या लड़की पक्ष को चपत लगाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है।खास बात यह है कि इस गिरोह में महिलायें और छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जो आसानी से कार्यक्रम में 'मेहमान’ बन कर घुसते हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बीते दिनों हुई ऐसी ही घटनाओं के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। हाल ही में चोरी की एक ऐसी ही घटना के सीसीटीवी फुटेज में चोरी करता नन्हा बच्चा दिखा, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई।
बच्चों व महिलाओं पर नहीं जाता शक:
पुलिस के अनुसार शादी का सीजन आते ही ये गिरोह सक्रिय हो जाता है। गेस्ट हाउस में शादी समारोह होने पर ये आसानी से घुस जाते हैं। अच्छा पहनावा होने से इन पर कोई शक भी नहीं कर पाता है। ये बच्चे और महिलाएं लोगों के बीच काफी देर तक जमे रहते हैं और जब जयमाल, फेरे या कोई जरूरी रस्म अदा होती है तो घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। रस्म अदायगी के समय लोगों का ध्यान दूल्हा दुल्हन पर रहता है, जिसका फायदा उठाकर घटना को अंजाम देकर नजरें बचाकर निकल जाते हैं।
ये घटना तो हैं बानगी:
-बर्रा विश्वबैंक निवासी गौतम कुमार की बेटी शालिनी की कुछ दिनों पहले गेस्ट हाउस से शादी थी।गौतम हाथ में कैश और ज्वैलरी से भरा बैग लेकर किसी काम से लड़की पक्ष के लोगों को मिलने कमरे में गए थे।बातचीत के दौरान उन्होंने बैग वहीं रख दिया। किसी रिश्तेदार के बुलाने पर वह वहां से बिना बैग लिए ही चल दिए। कुछ देर बाद कमरे में लौटे तो बैग गायब था।बैग गायब होने से कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक देखकर छानबीन शुरू की है,जिसमें महिला बैग पार करते दिखी।
आज "जनमानस भड़ास" आपको बता रहा है कि आप ऐसे रहें अलर्ट:
भड़ास अभी बाकी है...