मंदिर में पढ़ ली नमाज लेकिन मस्जिद में कब होगा कीर्तन ?

गंगा जमुनी तहजीब को बचाने के नाम पर तमाशा करने वालों की कमी नही। ऐसी ही एक घटना मथुरा से सामने आ रही है जहां मथुरा के नंद गांव स्थित सुप्रसिद्ध नंद बाबा मंदिर में दो मुस्लिम युवकों ने नमाज पढ़ डाली। 

कौन हैं मंदिर में नमाज पढ़ने वाले युवक-
ये युवक खुद को खुदाई खिदमतगार संगठन से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। इन दोनो का नाम फैजल खान और चांद मोहम्मद है। वहीं इनके दो अन्य साथियों आलोक रतन और नीलेश गुप्ता ने इन दोनो की नमाज पढ़ते वक्त फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो वायरल हो गई। 

क्या है पूरा मामला-
बताया जा रहा है कि मंदिर में चार युवक पहुंचे जो खुद को खुदाई खिदमतगार संगठन से जुड़ा बता रहे थे। इन लोगों का कहना है कि यह संगठन हिंदू मुस्लिम एकता में विश्वास करता है। इन दोनो ने मौके पर मौजूद पुजारी कान्हा स्वामी से दर्शन करने की अनुमति मांगी तो पुजारी ने उन्हे अनुमति दे दी। उसके बाद इनमें से दोनो मुस्लिम युवकों ने नमाज पढ़ी जबकि इनके साथियों आलोक रतन और नीलेश  गुप्ता ने तस्वीरें खींची। 

साधू-संतों में नाराजगी-
इस घटना से मथुरा के संत समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। नंद बाबा मंदिर के पुजारी कान्हा स्वामी ने स्थानीय थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने इन चारों युवकों पर भारतीय दण्ड विधान संहिता की धारा 153ए, 295 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या कहा गया है एफआईआर में-
एफआईआर में कहा गया है कि इन युवकों के कृत्य से हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हमें संदेह है कि इस घटना के पीछे विदेशी फंडिंग न हो। एफआईआर में इस घटना के पीछे सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश की संभावना भी बताई गई है। 
 
योगी सरकार हुई सख्त-
इस घटना पर योगी सरकार सख्त हो गई है। उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जो कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उससे कानून सख्ती से निपटेगा।
उधर महामंडलेश्वर नवल योगी महाराज ने कहा है कि सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग कर रही है वहीं मंदिरों में नमाज पढ़ी जा रही है। यदि वे इतने बड़े राम भक्त या कृष्ण भक्त हैं तो मस्जिदों में रामायण का पाठ करें, हरि का कीर्तन करें लेकिन मंदिर में नमाज को नही बर्दाश्त किया जाएगा।