महिलाओं को शॉपिंग और मेकअप का शौक तो जगजाहिर है, वह अपने आपको खुबसूरत दिखाने के लिए अनेक प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है|कभी कभी तो अपने इस शौक को पूरा करने में वो मोटी रकम भी खर्च करने में कोई परहेज़ नहीं करती है, अगर उनका ये शौक जाने-अनजाने में उनको हर तरह से आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ ही साथ हमारी खूबसूरती को ही बिगाडने का काम करने लगे तो यह गंभीर विषय बन जाता है। आज इसी विषय को लेकर जनमानस भड़ास सिर्फ एक शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भी तेजी से फलफूल रहे डुप्लीकेट कॉस्मेटिक्स की बात कर रहा है, आज डुप्लीकेट कॉस्मेटिक्स ने करीब 39 परसेंट मार्केट में अपना प्रभुत्व जमा रखा है। कहीं ऐसा तो नहीं आपके घर में भी महिलाएं जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स यूज कर रही हैं, वो असली नहीं बल्कि नकली हो। अक्सर महिलाएं असली के दाम में नकली प्रोडक्ट्स खरीद लाती हैं, जिसके विषय में अवेयर होना बहुत जरूरी है।
सिविल लाइन्स में रहने वाली मीना सिंह ने हाल ही में एक ब्रांडेड कंपनी की ब्यूटी क्रीम करीब 200 रुपए कीमत चुका कर मार्केट से खरीदी। पहली बार इस्तेमाल से ही उनके चेहरे पर दाने और इनफेक्शन होने लगे। ध्यान से देखने पर उन्होंने प्रोडक्ट को डुप्लीकेट पाया, जिसके बाद दुकानदार से उनकी बहस हो गयी तो उसे प्रोडक्ट वापस लेना पड़ा। यह घटना तो सिर्फ एक एग्जाम्पल है। आज शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में रोज इसी तरह न जाने कितनी महिलाएं अनजाने में डुप्लीकेट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स यूज कर रही हैं।
कई बार महिलाएं मार्केट में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदने जाती हैं, तो कुछ दुकानदार उन्हें ब्रांडेड प्रोडक्ट काफी कम दाम पर उपलब्ध कराने का दावा करते हैं। महिलाएं अक्सर पैसे बचाने के चक्कर में रिस्क लेकर डुप्लीकेट प्रोडक्ट अनजाने में खरीद लेती हैं और जब वह प्रोडक्ट को यूज करती हैं तो कई तरह की प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती हैं। इसलिए, कभी भी सस्ते के चक्कर में रिस्क नहीं लेना चाहिए।
आज सिटी में डुप्लीकेट कॉस्मेटिक्स की बड़ी मार्केट है। मार्केट में बिकने वाले हर फेमस ब्रांड के कॉस्मेटिक की तरह हू-ब-हू दिखने वाले डुप्लीकेट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी बिक रहें है। इसलिए, ऐसे प्रोडक्ट्स की खरीद करते समय सिर्फ एलर्ट रह कर ही बचा जा सकता है। कई बार तो दुकानदार ही ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अपने कस्टमर को डुप्लीकेट प्रोडक्ट थमा दे रहे हैं।
कॉस्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार,डुप्लीकेट प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपको बालों का झडऩा, स्किन का कलर चेंज होना, स्किन में रेशेस की प्रॉब्लम हो सकती है, अगर ऐसा है तो यूज किए जा रहे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स तुरंत रोक दें,क्योकि प्रोडक्ट में केमिकल्स की मात्रा ज्यादा होने से इससे भी ज्यादा गंभीर समस्या हो सकती हैं।
- राहुल अग्रवाल, स्टूडेंट
-आरती चौहान, स्टूडेंट
आज जनमानस भड़ास अपने व्यूवर्स को ये बता रहा है कि उन्हें अपनी त्वचा और खूबसूरती को इन नकली कॉस्मेटिक्स के जाल में फसने से अपने आपको बचाने के लिए सिर्फ जागरूक रहने की आवश्यकता है और कुछ नहीं|
आगे हम आपको बताएगे कि आप कैसे इस समस्या से बच सकते हैं??....
भड़ास अभी बाकी है...