मऊ से बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बीवी अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने पति और परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस पत्र में अफशा ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार राजनैतिक बदले की भावना से अन्यायपूर्ण कार्यवाही कर रही है। उन्होने आशंका जताई है कि उनके पति, बेटों और परिजनों के साथ योगी सरकार में कभी भी अनहोनी हो सकती है।
अफशा ने इस चिठ्ठी में अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि का जिक्र भी किया है और लिखा है कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुख्तार अंसारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शौकतुल्लाह और अमर शहीद ब्रिगेडियर उस्मान उनके परिवार से ही हैं।
बाहुबली मुख्तार अंसारी पर गाज बन कर गिरी है योगी सरकार-
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल के बाहुबली, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर बेहद सख्त रूख अपनाया है। अवैध निर्माण को गिराने के साथ प्रदेश सरकार उसके सभी अवैध धंधों को बंद कराने में लगी है। इसके तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा तथा बेटों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। लखनऊ के साथ ही वाराणसी, मऊ व गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है। दो दिन पहले ही गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के आलीशान होटल गजल पर कार्यवाही हुई और पांच बुलडोजरों की सहायता से यह पूरा होटल जमींदोज कर दिया गया।
मुख्तार अंसारी की बीवी का यह पत्र गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया को जारी किया। मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब की गुरूदासपुर जेल में बंद हैं।