यूरोप के सबसे शानदार, शांत और ऐतिहासिक शहर वियना में आतंकी हमला हुआ है। यह हमला शहर के केंद्र में बने यहूदियों के एक धर्म स्थल पर हुआ है। अभी तक मिली खबरों के अनुसार इस हमले में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। हमले की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे यह लगता है कि यह हमला वैसा ही है जैसे 26 नवंबर 2008 के दिन मुंबई में हुआ था। इस हमले में शामिल एक आतंकवादी पुलिस की गोली से मारा गया है। इस हमलावर ने अपनी कमर पर सुसाइड बेल्ट भी बांध रखी थी।
आस्ट्रिया के गृहमंत्री कार्ल नेहमार ने बताया है कि हमलावर इस्लामी स्टेट का समर्थक था। इस दौरान गृहमंत्री ने बार-बार लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहें और बाहर न निकलें।
लोगों ने भेजे 20 हजार से ज्यादा वीडियो-
इस दौरान वहां मौजूद नागरिकों ने वीडियो बना कर पुलिस को भेजा है। इन वीडियो की संख्या बीस हजार बताई जा रही है। वियना पुलिस का कहना है कि वह इन सभी वीडियो फुटेज को खंगाल रही है और इससे आतंकियों की तलाश में काफी मदद मिल रही है।
ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज़ ने इसे एक ’आतंकवादी हमला’ बताया है। तकरीबन एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी इस हमले में शामिल बाकी आतंकियों की तलाश में हैं। पुलिस का मानना है कि हमलावर एक से ज्यादा की संख्या में थे। शहर की 6 जगहों पर गोलीबारी हुई।
आस्ट्रिया के गृह मंत्रालय के मुताबिक कुल 6 जगहों पर हमला हुआ है। हमलावर काली रंग की टी-शर्ट और सफेद पैंट पहने हुए थे। इन आतंकियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे। यह हमला सोमवार रात तकरीबन 8 बजे हुआ। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण आस्ट्रिया में लॉकडाउन लगाया जाने वाला है। इससे पहले वियना के लोग सड़को पर निकल कर मौसम का लुत्फ ले रहे थे तभी गोलियों की आवाजों से चारो तरफ अफरातफरी मच गई।
हरकत में आए फ्रांस ने माली में आतंकियों पर किया हवाई हमला-
उधर फ्रांस ने माली में अलकायदा के आतंकियों पर हवाई हमला किया है जिसमें 50 आतंकी मारे गए हैं।
हवाई हमला मिराज फाइटर जेट और ड्रोन की मदद से किया गया है। फ्रांस के रक्षा मंत्री ने इस हवाई हमले के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें आतंकियों के वाहन भी नष्ट हो गए. यह हमला इस्लामिक आतंकियों के इलाके में किया गया है। ये आतंकवादी सेना के ठिकानों को निशाना बनाने वाले थे